सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार रात डिलीवरी कराने पहुंची एक महिला के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. इस घटना के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा महिला के परिजनों की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. प्रसूति विभाग में तैनात डॉक्टर का कहना है कि ''महिला की स्थिति काफी गंभीर थी और मैं जब उसका शारीरिक परीक्षण कर रही थी, तो महिला के परिजनों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट की.'' मौके पर पहुंची गोपालगंज पुलिस ने हंगामे को शांत कराया और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की शिकायत दर्ज की है. वहीं, महिला के परिजनों ने भी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल गोपालगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में गुरुवार शाम ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निहारिका प्रसाद, डॉक्टर सीमा और डॉक्टर सिमरन सहित नर्सिंग स्टाफ ने गोपालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मरीज प्रियंका अहिरवार और उसके परिजनों द्वारा डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट की गई है. पुलिस को की गई शिकायत में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने लिखा है कि मरीज प्रियंका अहिरवार 11 मई को करीब 6:30 जिला अस्पताल से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर की गई थी. सीनियर डॉक्टर द्वारा मरीज की जांच की जा रही थी, लेकिन जांच कराने के लिए मरीज के परिजन तैयार नहीं थे और सिस्टर और हेल्थ वर्कर के साथ गाली गलौज करने लगे. मरीज स्वयं जांच कराने के लिए तैयार नहीं थी. मरीज के परिजन प्रदीप अहिरवार जो जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ हैं, उनके द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट और गाली गलौज व हाथापाई की गई. जाते-जाते बीएमसी कैंपस के बाहर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को देख लेने की धमकी दी गई.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच: इस मामले में जहां बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है तो वही महिला मरीज प्रियंका अहिरवार के परिजनों ने भी डॉक्टरों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हुए इस हंगामे को लेकर डॉक्टरों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इस घटना को लेकर डॉक्टर विरोध दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.