सागर। शहर से लगे पामाखेड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई. एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला जिले के सानौधा थाना के पामाखेड़ी गांव का है. यहां बुधवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पेड़ के नीचे ठहरी दो बच्चियों की मौत हो गई. साथ ही एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजन से मुलाकात की और गंभीर रूप से घायल बच्ची का हाल-चाल जाना.
क्या है मामला :सानौधा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पामाखेड़ी गांव के करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग खेत पर मजदूरी करने घर वापिस लौट रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी, तो कुछ लोग आगे जाकर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. वहीं, तीनो बच्चियां थोड़ा पीछे रह गई और वो भी बारिश से बचने के लिए एक पेड़़ के नीचे खड़ी हो गई.
इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी नमीता अहिरवार और सुहानी अहिरवार की मौत हो गई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से घायल विनीता अहिरवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
विधायक पहुंचे हालचाल जानने: हादसे की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने तत्काल जिला कलेक्टर से घटना के संबंध में बात की और मौके पर तहसीलदार को भेजा. मौके पर तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. वहीं विधायक लारिया जिला अस्पताल भी पहुंचे, जहां मृत बच्चियों के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
कटनी में पुलिया से टकराकर नाले में गिरी कार: इधर, तेज रफ्तार एक कार पुलिया से टकराते हुए नाले गिर जाने का मामला सामने आया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने हादसे की वजह जाने के लिए जांच सुरु कर दी है. घटना नेशनल हाइवे 30 पर स्विल माइंस पिपरौन्ध के समीप का है.