सागर। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से चर्चा के बाद प्रदेश में 26 फरवरी की प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल वापस ले ली गई है. परिवहन मंत्री और बस ऑपरेटरों के बीच चर्चा में एक मार्च से किराया बढ़ाये जाने पर सहमति बन गई है. एमपी बस ऑनर्स एशोसिएशन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सन्तोष पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच किराया वृद्धि के सम्बन्ध में चर्चा हो चुकी है. अतः शुक्रवार से प्रस्तावित हड़ताल वापस ली जा रही है.
26-27 फरवरी को बस संचालकों की प्रदेशव्यापी हड़ताल
प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सन्तोष पांडे ने बताया कि बस ऑपरेटर्स से अपील की है कि कल से प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को वापस कर लें. उन्होंने बताया कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से बसों के संचालन में परेशानी जा रही थी. इस कारण दाम बढ़ाने के लिए बस मालिकों ने अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि बस दुर्घटनाओं में आमतौर पर गलती बस ड्राईवर आदि की नहीं होती है. कई दफा परिवहन विभाग घटना के बाद बसों पर पूरे पेपर होने के वावजूद चालान आदि करते हैं. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.