सागर। प्रदेशभर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने कोहराम मचा रखा है, जिस वजह से लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर आने से गांव-शहर के बीच संपर्क टूट गए हैं, वहीं इन हालातों में लोगों को इमरजेंसी सुविधाओं के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसा ही नजारा सागर में भी देखने को मिला, जहां तेज बारिश के कारण पुल पर पानी भरे होने के कारण एक गर्भवती महिला को खाट पर लेटाकर पुल पार कराया गया और महिला ने बीच रास्ते में ही शिशु को जन्म दे दिया.
पुल पर था तीन फुट पानी
मामला राहतगढ़ क्षेत्र के सेमरामेढ़ा गांव का है, जहां शनिवार को वीर सिंह आदिवासी की गर्भवती पत्नी को अचानक पेट में दर्द होने लगा. ये देख वीर सिंह ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन कॉल बार-बार व्यस्त आने पर उसने गांव वालों के सहयोग से अपनी पत्नी तारा बाई को खटिया पर लेटाकर पुल पार किया. पुल पर करीब तीन फुट पानी बह रहा था. स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और बारिश तेज होने की वजह से किसी तरह ऑटो के सहारे जच्चा-बच्चा को राहतगढ़ अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों स्वस्थ हैं
ये भी पढ़ें- एक तो बारिश दूसरी सरकारी लापरवाही, गर्भवती महिला को खटिया के सहारे कराना पड़ा नदी पार
ऑटो से अस्पताल पहुंची महिला
पुल पार करने के बाद गर्भवती महिला को ऑटो की मदद से राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही महिला ने ऑटो में तमाम परेशानियों का सामना करते हुए एक शिशु को जन्म दिया है. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को राहतगढ़ अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों स्वस्थ हैं.