ETV Bharat / state

स्कूल में मिला 5 फीट का कोबरा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब 5 फीट लंबा कोबरा शाला के परिसर में घुमता मिला. जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को मौके पर बुलाया गया. सांप पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ा गया.

poisonous snake of 5 feet tall cobra  found in school
5 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:27 PM IST

सागर। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में दोपहर करीब 5 फीट लंबा कोबरा दिखने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को स्कूल में बुलाया गया. सांप को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.

क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे टीचर अचानक घुसा सांप

स्कूल में कक्षा संचालित हो रही थी तभी सांप कक्षा के अंदर घुस आया. सांप घुसने के मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गिनमत रही सांप ने किसी को डसा नहीं. मामले में सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा का कहना है कि तापमान बढ़ने से उमस बढ़ी है इसलिए गर्मी लगने या भूखा होने की वजह से सांप बिल से बाहर आया होगा. ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप खतरनाक होता है .हालांकि स्कूल प्रबंधन इस मामले में कुछ बोलने से बचता नजर आया .

सागर। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में दोपहर करीब 5 फीट लंबा कोबरा दिखने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को स्कूल में बुलाया गया. सांप को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.

क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे टीचर अचानक घुसा सांप

स्कूल में कक्षा संचालित हो रही थी तभी सांप कक्षा के अंदर घुस आया. सांप घुसने के मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गिनमत रही सांप ने किसी को डसा नहीं. मामले में सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा का कहना है कि तापमान बढ़ने से उमस बढ़ी है इसलिए गर्मी लगने या भूखा होने की वजह से सांप बिल से बाहर आया होगा. ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप खतरनाक होता है .हालांकि स्कूल प्रबंधन इस मामले में कुछ बोलने से बचता नजर आया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.