ETV Bharat / state

Modi on G20 Summit: जी-20 के सफल आयोजन पर पीएम मोदी ने थपथपाई अपनी पीठ, बोले- देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण - PM Modi Visit Bina

Modi Congratulate For Successful G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एमपी में सागर जिले के बीना रिफाइनरी आए. जहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने जी-20 के सफल आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाई. पीएम मोदी ने इस सफल आयोजन के लिए देशवासियों की सामुहिक शक्ति का प्रमाण बताया.

PM Modi Visit Bina
बीना दौरे पर पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:00 PM IST

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G- 20 के सफल आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा है कि "जब कोई देश गुलामी की मानसिकता को छोड़कर स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ता है, तो देश का कायाकल्प शुरू हो जाता है. जी-20 का सफल आयोजन देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि इस सफल आयोजन में मध्य प्रदेश में अपनी संस्कृति, पर्यटन, कृषि और औद्योगिक सामर्थ्य से दुनिया भर को परिचित कराया है और विश्व भर में देश का नाम रोशन हुआ है.

G-20 का सफल आयोजन सामूहिक शक्ति का प्रमाण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मैंने लाल किले से गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और सबके समन्वित प्रयास की बात की थी. हमें गर्व है कि गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर देश स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ रहा है. जब कोई देश ऐसे प्रयास करता है, तो उस देश का कायाकल्प शुरू हो जाता है. इसका ताजा उदाहरण भारत द्वारा जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन है.

  • भारत ने गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर किस प्रकार अपने स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना शुरू किया है, इसका एक बड़ा उदाहरण G-20 समिट के दौरान देखने को मिला है। pic.twitter.com/SpQOfYAwDR

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

PM ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन से देशवासियों को गर्व हुआ है. इसका श्रेय सभी देशवासियों के सामर्थ्य को जाता है. यह सफलता हमारे 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है. पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों से आए मेहमानों ने कहा कि उन्होंने ऐसा आयोजन आज के पहले कभी नहीं देखा. भारत की विविधता, विरासत और समृद्धि से अभिभूत होकर सभी भारत देश का गुणगान कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और खजुराहो में जी- 20 के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रशंसा के पात्र हैं और मैं प्रदेश की जनता का आभारी हूं. जी- 20 के सफल आयोजन से मध्यप्रदेश ने अपनी संस्कृति, पर्यटन, कृषि और औद्योगिक सामर्थ्य को विश्व के सामने पेश किया और विश्व भर में मध्यप्रदेश का नाम रोशन हुआ है.

ये भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री के कार्य से बढ़ा देश का मान: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि जी- 20 की ऐतिहासिक सफलता ने सिद्ध कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्व के कल्याण की दिशा में किए जा रहे कार्य से संपूर्ण विश्व में हमारे देश और देशवासियों का मान सम्मान बढ़ा है. चंद्रयान की सफलता के लिए भी हमारे वैज्ञानिकों को प्रणाम और प्रधानमंत्री मोदी का वंदन है. उनके नेतृत्व में अब हम सूर्य की ओर भी अग्रसर हैं.

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G- 20 के सफल आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा है कि "जब कोई देश गुलामी की मानसिकता को छोड़कर स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ता है, तो देश का कायाकल्प शुरू हो जाता है. जी-20 का सफल आयोजन देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि इस सफल आयोजन में मध्य प्रदेश में अपनी संस्कृति, पर्यटन, कृषि और औद्योगिक सामर्थ्य से दुनिया भर को परिचित कराया है और विश्व भर में देश का नाम रोशन हुआ है.

G-20 का सफल आयोजन सामूहिक शक्ति का प्रमाण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मैंने लाल किले से गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और सबके समन्वित प्रयास की बात की थी. हमें गर्व है कि गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर देश स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ रहा है. जब कोई देश ऐसे प्रयास करता है, तो उस देश का कायाकल्प शुरू हो जाता है. इसका ताजा उदाहरण भारत द्वारा जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन है.

  • भारत ने गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर किस प्रकार अपने स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना शुरू किया है, इसका एक बड़ा उदाहरण G-20 समिट के दौरान देखने को मिला है। pic.twitter.com/SpQOfYAwDR

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

PM ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन से देशवासियों को गर्व हुआ है. इसका श्रेय सभी देशवासियों के सामर्थ्य को जाता है. यह सफलता हमारे 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है. पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों से आए मेहमानों ने कहा कि उन्होंने ऐसा आयोजन आज के पहले कभी नहीं देखा. भारत की विविधता, विरासत और समृद्धि से अभिभूत होकर सभी भारत देश का गुणगान कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और खजुराहो में जी- 20 के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रशंसा के पात्र हैं और मैं प्रदेश की जनता का आभारी हूं. जी- 20 के सफल आयोजन से मध्यप्रदेश ने अपनी संस्कृति, पर्यटन, कृषि और औद्योगिक सामर्थ्य को विश्व के सामने पेश किया और विश्व भर में मध्यप्रदेश का नाम रोशन हुआ है.

ये भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री के कार्य से बढ़ा देश का मान: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि जी- 20 की ऐतिहासिक सफलता ने सिद्ध कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्व के कल्याण की दिशा में किए जा रहे कार्य से संपूर्ण विश्व में हमारे देश और देशवासियों का मान सम्मान बढ़ा है. चंद्रयान की सफलता के लिए भी हमारे वैज्ञानिकों को प्रणाम और प्रधानमंत्री मोदी का वंदन है. उनके नेतृत्व में अब हम सूर्य की ओर भी अग्रसर हैं.

Last Updated : Sep 14, 2023, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.