ETV Bharat / state

आवारा मवेशियों का आतंक, कहीं थाने में धमाचौकड़ी तो कहीं ATM में तोड़फोड़ से जनता परेशान - सागर शहर के सिविल लाइन थाने

सागर जिले और बीना शहर में लोग आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं, यहां आए दिन ये आवारा मवेशी बाजार में धमाचौकड़ी करते हैं.

People in Sagar district are troubled with stray cattle
आवारा मवेशियों का आतंक
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:36 AM IST

सागर। प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं और गायों के लिए सड़कों पर घूमने से रोकने उन्हें आश्रय देने के लिए गौ शालाओं की बात कही थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अफसोस कि एक भी गौशाला धरातल पर नहीं दिख सकी और आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी बदस्तूर जारी है, बुंदेलखंड अंचल के लगभग हर छोटे बड़े शहर इन्हीं आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी से त्रस्त हैं और सड़कों पर इन पशुओं के कारनामे प्रत्येक दिन दिख जाते हैं, लेकिन इन पर लगाम की कोई कार्य योजना नहीं बन पाती.

आवारा मवेशियों का आतंक


वीडियो में पहला नजारा है सागर शहर के सिविल लाइन थाने का जहां रखे डस्ट बिन में एक लालची सांड ने अपना पूरा सिर घुसा दिया और बेचारा डस्टबीन में बुरी तरह फंस गया, किसी तरह यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस लालची सांड की गर्दन डस्टबीन में से निकाल दी लेकिन, इस दौरान काफी हंगामा होता रहा, शायद सांड को भी समझ आ गई हो कि लालच सचमुच बुरी बला है.


दूसरी तस्वीर है बीना शहर की जहां लड़ते हुए दो सांड एटीएम में घुस गए. काफि देर तक चले इस द्वंद्व में आम राहगीर खासे दहशत में रहे और दोनों दबंग सांड नूराकुश्ती करते रहे.
तीसरी तस्वीर जो कि सागर के विजय टॉकीज क्षेत्र की है, जहां एक दबंग भैंस ने शाम को मार्केट में धमाचौकड़ी मचा दी, इस भैंस ने देखते ही देखते मार्केट की एक एक कर दुकानों के शटर ही गिरवा दिए, तब वहां स्थित एक पान की दुकान पर बैठे दुकानदार ने रंगदारी के तौर पर भैंस को एक पान खिलाया तब जाकर उसका गुस्सा ठंडा हुआ और भैंस ने सबको बख्श दिया.

सागर। प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं और गायों के लिए सड़कों पर घूमने से रोकने उन्हें आश्रय देने के लिए गौ शालाओं की बात कही थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अफसोस कि एक भी गौशाला धरातल पर नहीं दिख सकी और आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी बदस्तूर जारी है, बुंदेलखंड अंचल के लगभग हर छोटे बड़े शहर इन्हीं आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी से त्रस्त हैं और सड़कों पर इन पशुओं के कारनामे प्रत्येक दिन दिख जाते हैं, लेकिन इन पर लगाम की कोई कार्य योजना नहीं बन पाती.

आवारा मवेशियों का आतंक


वीडियो में पहला नजारा है सागर शहर के सिविल लाइन थाने का जहां रखे डस्ट बिन में एक लालची सांड ने अपना पूरा सिर घुसा दिया और बेचारा डस्टबीन में बुरी तरह फंस गया, किसी तरह यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस लालची सांड की गर्दन डस्टबीन में से निकाल दी लेकिन, इस दौरान काफी हंगामा होता रहा, शायद सांड को भी समझ आ गई हो कि लालच सचमुच बुरी बला है.


दूसरी तस्वीर है बीना शहर की जहां लड़ते हुए दो सांड एटीएम में घुस गए. काफि देर तक चले इस द्वंद्व में आम राहगीर खासे दहशत में रहे और दोनों दबंग सांड नूराकुश्ती करते रहे.
तीसरी तस्वीर जो कि सागर के विजय टॉकीज क्षेत्र की है, जहां एक दबंग भैंस ने शाम को मार्केट में धमाचौकड़ी मचा दी, इस भैंस ने देखते ही देखते मार्केट की एक एक कर दुकानों के शटर ही गिरवा दिए, तब वहां स्थित एक पान की दुकान पर बैठे दुकानदार ने रंगदारी के तौर पर भैंस को एक पान खिलाया तब जाकर उसका गुस्सा ठंडा हुआ और भैंस ने सबको बख्श दिया.

Intro:सागर। प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं और गायों के लिए सड़कों पर घूमने से रोकने उन्हें आश्रय देने के लिए गौ शालाओं की बात कही थी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अफसोस कि एक भी गौशाला धरातल पर नहीं दिख सकी और आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी बदस्तूर जारी है, बुंदेलखंड अंचल के लगभग हर छोटे बड़े शहर इन्ही आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी से त्रस्त हैं और सड़कों पर इन पशुओं के कारनामे प्रत्येक दिन दिख जाते है लेकिन इन पर लगाम की कोई कार्य योजना नहीं बन पाती।
हम आपको यहाँ आवारा पशुओं के कारनामो के कुछ नज़ारे दिखा रहे हैं
Body:यह पहला नजारा है सागर शहर के सिविल लाइन थाने का जहां रखे डस्ट बिन में एक लालची सांड ने अपना पूरा सर घुसा दिया और बेचारा डस्टबीन में बुरी तरह फंस गया, किसी तरह यहाँ मौजूत पुलिसकर्मियों ने इस लालची सांड की गर्दन इस डस्टबीन में से निकाल दी लेकिन इस दौरान काफी हंगामा होता रहा, शायद सांड को भी समझ आ गई हो कि लालच सचमुच बुरी बला है।


चलिए अब दूसरी तस्वीर देखिए यह दूसरा नज़ारा है, जिले के बीना शहर का जहां लड़ते हुए दो सांड एटीएम में घुस गए। काफि देर तक चले इस द्वंद्व में आम राहगीर खासे दहशत में रहे और दोनों दबंग सांड नूराकुश्ती करते रहे।
Conclusion:चलिए अब आपको दिखाते हैं एक और तस्वीर जो कि सागर के विजय टॉकीज क्षेत्र की है जहाँ एक दबंग भैंस ने शाम को मार्केट में धमाचौकड़ी मचा दी, इस भैंस ने देखते ही देखते मार्केट की एक एक कर दुकानों के शटर ही गिरवा दिए, तब वहाँ स्थित एक पान की दुकान पर बैठे दुकानदार ने रंगदारी के तौर पर भैंस को एक पान खिलाया तब जाकर उसका गुस्सा ठंडा हुआ और भैंस ने सबको बख्श दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.