सागर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून, बेरोजगारी, बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम और बेकाबू होती महंगाई के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर जबरन दर्ज किए जा रहे मामलों के विरोध में सागर ग्रामीण कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिव संजय कपूर भी शामिल हुए. इस दौरान एसडीएम ने थानों के पुलिस बल को तैनात किया.
जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
प्रदर्शन संजय कपूर की अगुवाई में मकरोनिया चौराहे पर जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा किया गया. इस मौके पर सागर कांग्रेस के पदाधिकारी सहित जिलेभर से आए कार्यकर्ता भी मौजूद थे. विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून लाई है. यह किसानों के भविष्य को बर्बाद करने वाले हैं. मोदी सरकार को किसानों की मांग ध्यान रखते हुए इन तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए.
बेरोजगारी, बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण बेकाबू हो रही महंगाई को लेकर भी कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया. सागर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर भी कांग्रेस ने आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
जुल्म की इंतहा होने पर सरकार मुश्किल में आती है
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कपूर ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों की मांग और महंगाई को लेकर जो भी रवैया अपना रही है, यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. जब-जब जुल्म की इंतहा हुई है, तब सरकार गई है. क्योंकि यह किसानों की और गरीब की आवाज है.