सागर। गढ़ाकोटा के विवेकानंद वार्ड में रहने वाले वीरेंद्र ठाकुर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद एसएफएल टीम ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृतक के भतीजे ने गढ़ाकोटा थाने में आकर वीरेन्द्र की आत्महत्या की सूचना दी. वीरेन्द्र हत्या का आरोपी था, जिसे आजीवन कारावास की हुई थी. मृतक के हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील करने के बाद वो जमानत पर रिहा हुआ था.
जांच अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.