सागर। एसपी ऑफिस के पास स्थित पुलिस लाइन में जनरल गुड्स कैंटीन का उद्घाटन किया गया. यह कैंटीन आर्मी कैंटीन की तर्ज पर ही संचालित की जाएगी. पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों को सस्ती दरों पर रोजमर्रा की चीजें और गृहस्थी के सामान मिल सकेंगे.
सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जनरल गुड्स कैंटीन का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रयोग पुलिस मुख्यालय ने अभी कुछ ही जिलों में शुरू किए हैं, जो सफल रहे हैं. अब सागर में भी कैंटीन का शुभारंभ किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्सेस की कैंटीन में दी जाने वाली दरों पर ही पुलिस को भी वस्तुएं मिल सकेंगी.
अमित सांघी ने कैंटीन के कांसेप्ट को एक अच्छी पहल बताया. पुलिस वालों की मेहनत की कमाई और उनके घर का बजट और संतुलित हो सकेगा. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी अपने पुलिस लाइन में कैंटीन खुलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इससे उनकी जेब पर पड़ने वाला बोझ हल्का होगा और उन्हें उचित दरों पर अच्छी सामग्री मिल सकेगी.