पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के घने जंगल अनेक प्राकृतिक संसाधनों और रहस्यों से भरे हुए हैं. ऐसा ही एक रहस्य ग्राम चीमट के जंगल से सामने आया है, जहां पर स्थित एक प्राकृतिक कुंड से लगातार साल भर पानी निकलता रहता है. कुंड की गहराई 1 से 2 फीट ही है. आश्चर्य की बात ये भी है कि इस कुंड का पानी गर्मियों में भी नहीं सूखता और निरंतर प्रवाहित होता रहता है.
साल भर कुंड से निकलता है पानी
पन्ना जिले में एक टपकनिया झीन्ना नामक स्थान है जो चीमट ग्राम के अंतर्गत आता है. यह स्थान चारों तरफ घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां पर एक बस्ती भी है, जहां आदिवासी निवास करते हैं. इस बस्ती के लोग पीने के लिए इसी कुंड का पानी इस्तेमाल करते हैं.
स्थानीय निवासी सुंदरलाल आदिवासी बताते हैं "यह पानी आसपास के पहाड़ों पर स्थित झरनों से आता है. साल के बारहों महीने इस कुंड से पानी निकलता है. भीषण गर्मी में भी पानी नहीं सूखता. पूरे बस्ती के लोग इस कुंड का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, यह गंगा मां का आशीर्वाद है जो यहां साल भर पानी निकलता रहता है."
जबलपुर में नर्मदा का एक कुंड उगल रहा सोने की ज्वैलरी, आखिर माजरा है क्या
बृहस्पति कुंड के पास फिर खुलेगा रहस्यों का पिटारा, पड़तालिया कुंड का भगवान राम से कनेक्शन?
गांव वाले पीते है यही पानी
बस्ती के बाकी लोगों ने भी बताया कि कुंड में पानी पहाड़ से झिरकर और जमीन के नीचे से आता है. उन्होंने कहा, "कुंड का पानी कभी भी कम नहीं होता, चाहे जितना पानी निकाल लेते हैं फिर थोड़ी ही देर में यह लबालब हो जाता है. पहाड़ों की तलहटी में स्थित होने के नाते यहां पानी लगातार आता रहता है और उन्हें कभी भी पानी की कमी नहीं होती."