सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के तहत विकसित हो रहे सिटी स्टेडियम में सबसे प्रमुख क्रिकेट मैदान है. क्रिकेट मैदान में बारिश के कारण उगी खरपतवार को तत्काल हटाकर पूरे मैदान में नेचुरल घास को व्यवस्थित तरीके से लगवाएं और पिच को साफ कराकर फ़ाइनल लेयर का काम कराएं. उन्होंने कहा की फ्लड लाइट लगाने के साथ ही दर्शक दीर्घा को व्यवस्थित बनाएं ताकि दर्शक आराम से यहां बैठकर खेल का आनंद ले सकें. खिलाड़ियों के साथ-साथ हमें दर्शकों को भी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना हैं. दर्शकों से खिलाड़ियों को बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन मिलता है.
सिटी स्टेडियम में क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं : कलेक्टर ने कहा कि बेहतर कलर कॉन्बिनेशन के साथ फ्लड लाइटिंग से इंडोर गेम्स बिल्डिंग को आकर्षक बनाएं. बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर बने बिलियर्ड्स, स्नूकर,स्क्वैश हॉल सहित अलग-अलग फ्लोर पर दी गई खेल सुविधाओं जैसे बेडमिंटन, ताइक्वांडो, टेबिल टेनिस,शूटिंग रेंज, इंडोर क्रिकेट बॉलिंग प्रैक्टिस पिच, जिमनेजियम, बॉक्सिंग रिंग स्पेस आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. कलेक्टर दीपक आर्य ने सिटी स्टेडियम में महिला एवं पुरुषों के लिए दी जाने वाली अलग-अलग टॉयलेट व्यवस्था एवं स्पा रूम आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां लगने वाले खेल उपकरणों की जानकारी ली और विभिन्न उपकरण जैसे जिम उपकरण, बॉलिंग मशीन, वुडन बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य सामग्री को शीघ्रता से इंस्टाल कराने को कहा.
खेल परिसर में हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ और सिथेंटिक ट्रैक : खेल परिसर मैदान में विकसित की जा रहीं खेल सुविधाओं जैसे हॉकी टर्फ मैदान, सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, मल्टीपल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट आदि का बारीकी से निरीक्षण कर तेजी से काम करने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया. उन्होंने हॉकी मैदान में बिछाई जा रही टर्फ ग्रास का भी निरीक्षण किया और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इसका स्लोप व्यवस्थित रहे, जिससे खिलाड़ियों को खेलते समय असुविधा न हो. एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल मैदान आदि शीघ्रता से तैयार कराएं. इसके साथ ही खेल परिसर में भी दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण करें. खेल परिसर के गेट का निर्माण कर पूरे खेल परिसर को सब ओर से सुरक्षित बनाएं. उन्होंने खेल परिसर एवं सिटी स्टेडियम दोनों परियोजनाओं की क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधियों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
MP Sagar Players, Integrated Sports Complex, international level facilities , City Stadium Sagar MP