सागर। पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के पास कई लोग पहुंचे और उनसे कहा कि अभी शादी के कई मुहूर्त बाकी हैं. कई कन्याओं के विवाह होने हैं, जिनकी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में मंत्री गोपाल भार्गव ने 8 मई को फिर से विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला लिया है. बताया जाता है कि आगामी शादियों के सीजन के समय चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण विवाह समारोह आयोजित नहीं हो पाएंगे. क्षेत्र की जनता चाह रही है कि जिन बेटियों के विवाह मार्च में हुए विवाह समारोह में नहीं हो पाए, उनके लिए फिर विवाह समारोह आयोजित किया जाए. इसलिए गोपाल भार्गव ने दोबारा ये कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है.
21 हजार कन्यादान का संकल्प पूरा : 11 मार्च 2023 का दिन पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के जीवन की बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्ज हो चुका है. जब मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के गढ़ाकोटा में 1854 कन्याओं का कन्यादान कर 22 साल पहले लिया 21 हजार कन्याओं के कन्यादान का संकल्प पूरा किया. ज्ञात रहे कि गोपाल भार्गव ने अपने रहली विधानसभा क्षेत्र रहली के छिरारी गांव में अनुसूचित जाति की कन्याओं की शादी करा कर कन्यादान विवाह समारोह की शुरुआत की थी. दरअसल अनुसूचित जाति के कुछ लोग मंत्री गोपाल भार्गव के पास पहुंचे थे और उन्होंने बताया था कि आर्थिक तंगी के कारण बेटियों के विवाह में दिक्कत आ रही है. कई बेटियां शादी योग्य होने के बाद भी घर में कुंवारी बैठी हैं. इस बात का गोपाल भार्गव पर ऐसा असर पड़ा कि ना सिर्फ उन्होंने उन बेटियों की शादी कराई बल्कि फैसला लिया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की 21 हजार बेटियों की शादी कराएंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
साल में दूसरी बार सामूहिक विवाह समारोह : मंत्री गोपाल भार्गव का मानना है कि गरीब लोग बेटियों को ब्याहने की कोशिश में या तो कर्जदार हो जाते हैं या उनकी जमीन जायदाद बिक जाती है. विपक्षी के विधायक के तौर पर गोपाल भार्गव ने 2001 में सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम शुरू किया और अब तक ये सिलसिला लगातार जारी है. गौरतलब है कि किसी विधानसभा में सामूहिक विवाह समारोह में शादियों का ये आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब दो ही महीने में मंत्री गोपाल भार्गव दूसरा विवाह समारोह आयोजित करने जा रहे हैं.