ETV Bharat / state

MP में खाद संकट बरकरार, अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद - MP में खाद संकट बरकरार

सागर जिले में खाद वितरण केंद्रों पर मारामारी के हालात हैं. सुबह से किसान वितरण केंद्रों पर किसानों की कतारें लग जाती हैं. फिर भी देर रात तक किसानों को खाद नहीं मिल पाती है. वितरण केंद्रों पर झगड़े, मारपीट और विरोध प्रदर्शन आम बात हो गई है. इन हालातों में जिला प्रशासन ने अब खाद वितरण केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है. जिला कलेक्टर ने सभी वितरण केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे और स्पीकर माइक लगाने के साथ सभी निजी खाद वितरण केंद्रों पर पटवारियों और राजस्व अधिकारियों की निगरानी में खाद वितरण के निर्देश दिए हैं. (Fertilizer crisis continues in MP) (Now fertilizer distributed under CCTV)

Fertilizer crisis continues in MP
अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:16 PM IST

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि किसानों को समय पर आसानी से साथ उपलब्ध हो, इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार निरंतर मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्पीकर एवं माइक सिस्टम लगाएंं. इिसके माध्यम से लगातार सूचना प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से समस्त खाद वितरण केंद्रों पर मशीन काउंटर, टोकन वितरण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंं. इससे केवल पात्र किसानों को ही खाद और टोकन उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर लगातार खाद की मॉनिटरिंग की जा रही है और निरंतर खाद की आपूर्ति कराई जा रही है.

Fertilizer crisis continues in MP
अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद
सागर में गहरा रहा खाद संकट! देर रात तक कतारों में लगने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही खाद
Fertilizer crisis continues in MP
अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद
Fertilizer crisis continues in MP
अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद

सभी खाद वितरण केंद्र पर मिलेगी खाद : कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि जरूरत के हिसाब से ही खाद खरीदें. खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और लगातार निगरानी भी की जा रही है. उन्होंने कानून व्यवस्था के लिहाज से सभी वितरण केंद्रों पर वेरीकेटिंड की जा रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में शुक्रवार के दिन सभी खाद वितरण केंद्रों पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन जिन किसान भाइयों को शुक्रवार का टोकन प्राप्त हुआ है, वह अपना खाद प्राप्त कर सकते हैं. (Fertilizer crisis continues in MP) (Now fertilizer distributed under CCTV)

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि किसानों को समय पर आसानी से साथ उपलब्ध हो, इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार निरंतर मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्पीकर एवं माइक सिस्टम लगाएंं. इिसके माध्यम से लगातार सूचना प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से समस्त खाद वितरण केंद्रों पर मशीन काउंटर, टोकन वितरण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंं. इससे केवल पात्र किसानों को ही खाद और टोकन उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर लगातार खाद की मॉनिटरिंग की जा रही है और निरंतर खाद की आपूर्ति कराई जा रही है.

Fertilizer crisis continues in MP
अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद
सागर में गहरा रहा खाद संकट! देर रात तक कतारों में लगने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही खाद
Fertilizer crisis continues in MP
अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद
Fertilizer crisis continues in MP
अब सीसीटीवी की निगरानी में बंटेगा सागर जिले में खाद

सभी खाद वितरण केंद्र पर मिलेगी खाद : कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि जरूरत के हिसाब से ही खाद खरीदें. खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और लगातार निगरानी भी की जा रही है. उन्होंने कानून व्यवस्था के लिहाज से सभी वितरण केंद्रों पर वेरीकेटिंड की जा रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में शुक्रवार के दिन सभी खाद वितरण केंद्रों पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन जिन किसान भाइयों को शुक्रवार का टोकन प्राप्त हुआ है, वह अपना खाद प्राप्त कर सकते हैं. (Fertilizer crisis continues in MP) (Now fertilizer distributed under CCTV)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.