सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि किसानों को समय पर आसानी से साथ उपलब्ध हो, इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार निरंतर मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्पीकर एवं माइक सिस्टम लगाएंं. इिसके माध्यम से लगातार सूचना प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से समस्त खाद वितरण केंद्रों पर मशीन काउंटर, टोकन वितरण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंं. इससे केवल पात्र किसानों को ही खाद और टोकन उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर लगातार खाद की मॉनिटरिंग की जा रही है और निरंतर खाद की आपूर्ति कराई जा रही है.
सभी खाद वितरण केंद्र पर मिलेगी खाद : कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि जरूरत के हिसाब से ही खाद खरीदें. खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और लगातार निगरानी भी की जा रही है. उन्होंने कानून व्यवस्था के लिहाज से सभी वितरण केंद्रों पर वेरीकेटिंड की जा रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में शुक्रवार के दिन सभी खाद वितरण केंद्रों पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन जिन किसान भाइयों को शुक्रवार का टोकन प्राप्त हुआ है, वह अपना खाद प्राप्त कर सकते हैं. (Fertilizer crisis continues in MP) (Now fertilizer distributed under CCTV)