सागर। सिटी स्टेडियम इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्टैंडर्ड इंडोर क्रिकेट प्रेक्टिस पिच पर बॉलिंग मशीन नेट सहित तैयार की गई है. मशीन से 60 किमी से 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग की जा सकती है. मशीन से मल्टीपल मोड जैसे स्विंग, बाउंस और स्पिन बॉल भी डाली जा सकती हैं. खेल मानकों अनुसार क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने का कार्य गति के साथ किया जा रहा है.
क्रिकेट मैच की सुविधा के लिए फ्लड लाइट्स : यहां डे-नाइट क्रिकेट मैच की सुविधा के लिए फ्लड लाइट्स भी इंस्टाल की जा रही हैं. स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में 10 मीटर एयर राइफल,एयर पिस्टल शूटिंग रेंज भी तैयार की गई हैं. इस रेंज में एंटी बेलेस्टिक वॉल तैयार की गई हैं. यहां स्टीम बाथ, सोना बाथ सहित स्पा रूम तैयार किया गया है. पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग टॉयलेट व्यवस्था, मेल-फीमेल ड्रेसिंग रूम, कॉमर्शियल शॉप, स्पोर्ट केफेटेरिया एंड किचिन आदि सुविधाएं दी गई हैं.
इंडोर गेम्स के लिए भी अंतरराष्ट्रीय मानक की सुविधाएं : सिटी स्टेडियम इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की इंडोर बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर स्क्वैश का स्टैंडर्ड डबल कोर्ट, बिलियर्ड्स रूम में दो टेबिल संबंधित खेल उपकरणों सहित लगाई गई हैं. वीडियो एनालिसिस के लिए स्मार्ट एनालिसिस रूम तैयार किया गया है. सेकंड फ्लोर पर बैडमिंटन मेपल वुडेन से 3 कोर्ट तैयार किए गए हैं. ताइक्वांडो हॉल का विनायल व रबर से फ्लोर तैयार किया गया है. इसके साथ ही प्लेयर अकॉमोडेशन हॉल तैयार किया गया है. फर्स्ट फ्लोर पर लगभग 500 वर्गमीटर का जिम्नेजियम एरिया तैयार है.
ये उपकरण मौजूद : यहां अधिकतम 200 किग्रा क्षमता की 4 कॉमर्शियल ट्रेडमिल,कॉमर्शियल एलिप्टिकल ट्रेनर, रिकंबेंट बाइक, अपराइट बाइक, एयर रोइंग मशीन, स्टेप मिल, हेवी ड्यूटी मल्टी जिम मशीन, चेस्ट प्रेस, केबल क्रॉसओवर, ओलंपिक फ्लैट बेंच, मल्टी ऐव बेंच आदि स्टैंडर्ड साइज मशीनों सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं. स्टैंडर्ड साइज बॉक्सिंग रिंग तैयार किया गया है, जहां सभी सबंधित उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. टेबिल टेनिस और इंडोर गेम्स के लिए विनाइल फ्लोरिंग सहित हॉल तैयार किया गया है. कॉमेंट्री रूम एवं एडमिनिस्ट्रेशन रूम भी यहां तैयार किए गए हैं.
हॉकी एस्ट्रोटर्फ और एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक : इसके साथ संभागीय खेल परिसर में हॉकी एस्ट्रोटर्फ भी लगाया जा रहा है. जहां हॉकी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही खेल परिसर में एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक के साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जल्दी ही शहर के साथ आस-पास के खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मुहैया होंगी. जिससे सागर के खिलाडियों की प्रतिभा में भी निखार आएगा और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सागर को भी अग्रणी खेल सिटी बनाने में अपना योगदान दे सकेंगे. स्मार्ट सिटी द्वारा सिटी स्टेडियम, खेल परिसर सहित शहर में विकसित की जा रहीं विभिन्न खेल सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं के पूर्ण होने पर आगामी सालों में सागर भी खेलो इण्डिया यूथ गेम्स जैसे विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी करने वाले मध्यप्रदेश के शहरों में शामिल हो सकेगा.
(MP Sagar City Stadium) (Integrated Sports Complex Sagar) (Integrated Sports Complex ready) (Sagar ready for Host Khelo India)