सागर। चुनावी साल में शिवराज सरकार द्वारा पेश किए गए आखिरी बजट को प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 9408 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रदेश में नवीन सड़क पुलों का निर्माण होगा और पुरानी सड़कों का संधारण किया जाएगा. वहीं सागर विधायक शैलेंद्र जैन बजट में सागर में लहदरा नाके से मंडी बाईपास तक आरओबी के निर्माण के लिए किए गए बजट प्रावधान को सागर के विकास को गति देने वाला बताया है.
प्रदेश के विकास को मिलेगी गति: लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि "मध्यप्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करेगा. आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य की पूर्ति तथा देश की अर्थ-व्यवस्था के 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए पूँजीगत व्यय को लगभग 20 प्रतिशत रखा जाना राज्य शासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. प्रदेश के अधो-सरंचना विकास के लिये 9408 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, इससे नवीन सड़कों, पुलों के निर्माण के साथ वर्तमान सड़कों के संधारण का लक्ष्य रखा गया है. ग्रामीण सड़ाकों एवं अन्य जिला मार्गों के निर्माण और उन्नयन के लिए 1020 करोड़ रूपये, सुद्दढ़ीकरण के लिए एक हजार करोड़, वृहद पुलों के निर्माण के लिए 485 करोड़ और म.प्र. सडक विकास कार्यक्रम के लिए 421 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है."
46 करोड़ से बनेगा आरओबी बजट: सागर विधायक शैलेंद्र जैन बजट को आम आदमी एवं जनता का हितैषी बजट बताते हुए सागर नगर के भोपाल रोड स्थित लेहदरा नाका से मंडी बाईपास रोड पर आरओबी क्रमांक 21 पर ओवर ब्रिज के लिए 46 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री गोपाल भार्गव जी का आभार व्यक्त किया है. विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि "आरओबी के बनने से शहर में भोपाल इंदौर से आने वाला ट्राफिक सीधे इस के माध्यम से फोर लाइन की तरफ मुड़ जाएगा और शहर को एक अच्छा बाईपास प्राप्त हो जाएगा. अभी सारा हेवी ट्रेफिक इस रेलवे गेट के बंद होने के कारण शहर के अंदर से होकर जाता है, जिसके कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो जाती है. यह सागर में विकास की दिशा में एक अच्छा कदम होगा."