सागर। बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मंच साझा करते हुए मंगलवार को पूर्व मुख्ययमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "18 साल से राज कर रहे शिवराज को चुनाव के पांच महीने पहले लााडली बहनें, किसानों, कर्मचारियों और बेरोजगारों की याद आयी. उन्होंने बेरोजगारों से अपील की है कि जब तक भाजपा के मंत्रियों को बेरोजगाार नहीं करोगे. तुम्हारी बेरोजगारी दूर नहीं होगी. अमित शाह के रिपोर्ट कार्ड पेश करने पर कमलनाथ बोले कि रिपोर्ट कार्ड नहीं भाजपा को अपना रेट कार्ड पेश करना चाहिए."
भाजपा के मंत्रियों को बेरोजगार करो, तब बेरोजगारी दूर होगी: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मल्लिकार्जुन खड़गे का ध्यान खींचते हुए कहा कि "आप मध्यप्रदेश आए हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि ये प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार में नंबर वन है. मध्यप्रदेश अब घोटाला और भ्रष्टाचार प्रदेश बन चुका है. यहां आज बीजेपी की पहचान भ्रष्टाचार और अत्याचार से है. आज आपके सामने बड़ी संख्या में नौजवान मौजूद हैं और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की है. नौजवानों में कहना चाहता हूं कि जब तक आप इन के मंत्रियों और नेताओं को बेरोजगार नहीं करेंगे, तब तक आपकी बेरोजगारी दूर होने वाली नहीं है."
भाजपा रिपोर्ट कार्ड नहीं रेट कार्ड जारी करे: कमलनाथ ने कहा कि "15 साल बाद हमारी सरकार बनी, हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया. अकेले सागर जिले में हमने 80 हजार किसानों का कर्ज माफ किया. हमारे कार्यकाल और जनता के किए विकास कार्यों की गवाह स्वयं जनता है. इन्हें 18 साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देने की याद आई. मैं तो कहता हूं रिपोर्ट कार्ड नहीं, अपना रेट कार्ड जारी कर दो. क्योंकि आज प्रदेश में यही तो हो रहा है पैसा दो और काम लो.
पांच महीने पहले आई प्रदेश की जनता की याद: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "शिवराज सिंह को 18 साल बाद बेरोजगारों, लाडली बहनों, कर्मचारियों और किसानों की याद आई. चुनाव के 5 महीने पहले याद आया कि जनता के लिए कुछ करना है. लेकिन जनता अब समझदार है, इनकी कलाकारी को समझ रही है. मैं तो आप सबसे कहना चाहता हूं कि पहचान लीजिए कि हमारे प्रदेश की आज क्या स्थिति है. यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार के लिए नहीं बल्कि प्रदेश की जनता और उसके भविष्य का चुनाव है. शिवराज सिंह रोज बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके अपने 18 सालों के पाप धो रहे हैं. मुझे मध्यप्रदेश की देव तुल्य जनता पर भरोसा है कि जितना भी गुमराह करने का प्रयास किया जाए, शिवराज सिंह की झूठ की मशीन डबल स्पीड में चले, हमारी जनता गुमराह होने वाली नहीं है."