सागर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और शिवराज सिंह के करीबी भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा सिंह राजपूत के लिए आम सभा को संबोधित करने पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि "यूपीए सरकार के समय हमने बुंदेलखंड के लिए पैकेज दिया था, अगर ये घोटाला प्रदेश नहीं होता, तो इसका पूरा लाभ बुंदेलखंड को मिलता." वहीं उन्होंने कहा कि "खुरई विधानसभा आज अत्याचार का केंद्र बन गया है, मैं अत्याचार करने वालों से कहना चाहता हूं कि ध्यान रखें कल के बाद परसों भी आता है और हमारी सरकार बनने के बाद अत्याचार का हिसाब किताब किया जाएगा. यहां पर जिन लोगों के मकान गिराए गए हैं, हमारी सरकार उनके मकान बनवाने का काम करेगी." कमलनाथ ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि "खुरई की जिम्मेदारी कमलनाथ की है और खुरई को मैं छिंदवाड़ा का हिस्सा मानूंगा."
कमलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना: सागर जिले के खुरई में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कमलनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही कहा कि "खुरई के लिए रक्षा राजपूत मेरी प्रतिनिधि है, खुरई की जिम्मेदारी रक्षा की रहेगी और रक्षा के साथ कमलनाथ की भी रहेगी. पूरा बुंदेलखंड का विकास आपके सामने हैं और मेरे सामने हैं. मुझे दुख होता है, मैं जब केंद्र में मंत्री था और राहुल गांधी ने बुंदेलखंड को 8000 करोड़ का पैकेज दिलवाया था. अगर ये घोटाला प्रदेश नहीं होता, तो बुंदेलखंड पैकेज के 8000 करोड़ के भागीदार आप ही होते. ऐसा भ्रष्टाचार पूरे पैकेज में हुआ, क्या कोई बता सकता है कि बुंदेलखंड पैकेज का लाभ आपको मिला हो, आखिर यह पैसा गया कहां? यहां आकर मुझे दुख हुआ, पूरा क्षेत्र अत्याचार का केंद्र है."
कमलनाथ ने आगे कहा कि "अत्याचार करने वाले कान खोलकर सुन लें कि कल के बाद परसों भी आता है, आप और हम मिलकर हिसाब लेंगे. ये अत्याचार का केंद्र है, लोगों को परेशान करना, पुलिस भेजना, फर्जी के चलना और मकान गिरवाना, जिन लोगों के मकान गिरे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपका फिर बढ़िया मकान बना कर देंगे. आज अगर आप अत्याचार के शिकार नहीं है, लेकिन आप अत्याचार के गवाह हैं. आप गवाह है कि यहां किस तरह की राजनीति चल रही है, मैं भी 44 साल राजनीति में हूं. मैंने भी एक-एक जिला देखा है, हर चुनाव का अपना महत्व होता है, चाहे वह जनपद का चुनाव हो, जिला पंचायत या नगरीय निकाय का हो. 17 तारीख को होने वाला चुनाव एक उम्मीदवार या एक पार्टी का नहीं है, यह खुरई के भविष्य का और मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है."
कांग्रेस के निशाने पर हैं मंत्री भूपेंद्र सिंह: मौजूदा विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह के करीबी और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कांग्रेस के निशाने पर हैं, पिछले एक साल से जहां लगातार दिग्विजय सिंह खुरई में भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लगातार सक्रिय रहे, तो अब चुनाव में कांग्रेस विशेष तैयारी के साथ मैदान में है. कांग्रेस ने यहां एक युवा महिला प्रत्याशी रक्षा राजपूत को मैदान में उतारा है, रक्षा राजपूत के परिवार को प्रताड़ित करने के आप मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगते रहे हैं.