ETV Bharat / state

'बादशाह' जैसी चाहत खींच ले गई मुंबई, सिंगर बनने के लिए नाबालिग ने छोड़ा घरबार, पुलिस ने पकड़कर परिजनों को सौंपा - सिंगर बादशाह का गजब फैन

सागर जीआरपी पुलिस ने लापता नाबालिग को मुंबई से पकड़ लिया है. वह बादशाह जैसा सिंगर बनने के लिए परिजनों को बताए बिना मुंबई चला गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑडिशन का झांसा दिया.

Police caught the minor who fled to Mumbai
मुंबई भागे नाबालिग को पुलिस को पकड़ा
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:06 PM IST

सागर। पुलिस ने 16 साल के एक नाबालिग को तलाश करने में कामयाबी हासिल की है. वह बादशाह जैसा सिंगर बनने के लिए परिजनों को बताए बिना मुंबई चला गया. यहां एक बीयर बार में काम करने लगा. पुलिस ने युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसका पता तो लगा लिया, लेकिन वह न पुलिस और न ही परिजनों के फोन उठा रहा था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑडिशन का झांसा दिया था.

मुंबई भागे नाबालिग को पुलिस को पकड़ा

यह है मामला
बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला 16 वर्षीय युवक विवेक राज पांडे सागर में अपनी बुआ के घर रहने आया था. कुछ दिन रहने के बाद उसके फूफा बृजेश कुमार शर्मा ने 13 फरवरी को सागर रेलवे स्टेशन से अपने घर वापस जाने के लिए शिप्रा एक्सप्रेस में बिठाया था. 17 फरवरी तक विवेक राज पांडे अपने घर नहीं पहुंचा और उसके घर नहीं पहुंचने पर उसके फूफा बृजेश शर्मा ने सागर जीआरपी थाना में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक का मोबाइल तो चालू था, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. अपहरण की आशंका के चलते पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की.

मुंबई में मिली मोबाइल की लोकेशन
जीआरपी की विशेष टीम ने जब युवक के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की तो लोकेशन मुंबई के गोकुलधाम में एक बीयर बार की मिली. जिसके बाद पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद ली और सार्वजनिक पार्क से लेकर फैक्ट्री स्थानीय होटल, बीयर बार, रेस्टोरेंट में उसकी तलाश शुरू की, तब जाकर विवेक के शंघाई बार एंड रेस्टोरेंट में होने की जानकारी मिली. जहां से उसे पकड़कर लाया गया.

Video: इंदौर में दर्दनाक हादसा, नाबालिग के ऊपर से गुजर गई कार, मौत

पुलिस ने दिया ऑडिशन का झांसा
किशोर के पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी. लाख कोशिश के बावजूद युवक तक नहीं पहुंच रही थी. ऐसे में मुंबई पुलिस ने युवक के साथ बीयर बार में काम करने वाले एक युवक की मदद से सिंगिंग ऑडिशन का झांसा देकर उसे फंसाया. युवक को मोबाइल पर ऑडिशन का मैसेज भेजा गया और युवक सिंगर बनने की फिराक में पुलिस के झांसे में फंस गया.

बादशाह जैसा सिंगर बनने का जुनून सवार
जीआरपी पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. युवक ने बताया कि उसे बचपन से सिंगर बनने का शौक है. वह मुंबई में सिंगिंग ऑडिशन में हिस्सा ले चुका है, लेकिन ज्यादा कामयाबी न मिलने के कारण परिजनों ने दौबारा मुंबई जाने की इजाजत नहीं दी. उसने बताया कि जब उसके फूफा ने क्षिप्रा एक्सप्रेस में बिठाया, तो वह मैहर में रुक गया और शारदा माता के दर्शन करने के बाद दूसरी ट्रेन से मुंबई पहुंच गया. खर्चा चलाने के लिए बीयर बार में काम करने लगा. उसने जीआरपी पुलिस से कहा है कि बादशाह जैसा सिंगर बनने के लिए वह मुंबई जाना चाहता है. परिवार की मंजूरी नहीं मिलने पर उसने ऐसा कदम उठाया.

सागर। पुलिस ने 16 साल के एक नाबालिग को तलाश करने में कामयाबी हासिल की है. वह बादशाह जैसा सिंगर बनने के लिए परिजनों को बताए बिना मुंबई चला गया. यहां एक बीयर बार में काम करने लगा. पुलिस ने युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसका पता तो लगा लिया, लेकिन वह न पुलिस और न ही परिजनों के फोन उठा रहा था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑडिशन का झांसा दिया था.

मुंबई भागे नाबालिग को पुलिस को पकड़ा

यह है मामला
बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला 16 वर्षीय युवक विवेक राज पांडे सागर में अपनी बुआ के घर रहने आया था. कुछ दिन रहने के बाद उसके फूफा बृजेश कुमार शर्मा ने 13 फरवरी को सागर रेलवे स्टेशन से अपने घर वापस जाने के लिए शिप्रा एक्सप्रेस में बिठाया था. 17 फरवरी तक विवेक राज पांडे अपने घर नहीं पहुंचा और उसके घर नहीं पहुंचने पर उसके फूफा बृजेश शर्मा ने सागर जीआरपी थाना में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक का मोबाइल तो चालू था, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. अपहरण की आशंका के चलते पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की.

मुंबई में मिली मोबाइल की लोकेशन
जीआरपी की विशेष टीम ने जब युवक के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की तो लोकेशन मुंबई के गोकुलधाम में एक बीयर बार की मिली. जिसके बाद पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद ली और सार्वजनिक पार्क से लेकर फैक्ट्री स्थानीय होटल, बीयर बार, रेस्टोरेंट में उसकी तलाश शुरू की, तब जाकर विवेक के शंघाई बार एंड रेस्टोरेंट में होने की जानकारी मिली. जहां से उसे पकड़कर लाया गया.

Video: इंदौर में दर्दनाक हादसा, नाबालिग के ऊपर से गुजर गई कार, मौत

पुलिस ने दिया ऑडिशन का झांसा
किशोर के पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी. लाख कोशिश के बावजूद युवक तक नहीं पहुंच रही थी. ऐसे में मुंबई पुलिस ने युवक के साथ बीयर बार में काम करने वाले एक युवक की मदद से सिंगिंग ऑडिशन का झांसा देकर उसे फंसाया. युवक को मोबाइल पर ऑडिशन का मैसेज भेजा गया और युवक सिंगर बनने की फिराक में पुलिस के झांसे में फंस गया.

बादशाह जैसा सिंगर बनने का जुनून सवार
जीआरपी पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. युवक ने बताया कि उसे बचपन से सिंगर बनने का शौक है. वह मुंबई में सिंगिंग ऑडिशन में हिस्सा ले चुका है, लेकिन ज्यादा कामयाबी न मिलने के कारण परिजनों ने दौबारा मुंबई जाने की इजाजत नहीं दी. उसने बताया कि जब उसके फूफा ने क्षिप्रा एक्सप्रेस में बिठाया, तो वह मैहर में रुक गया और शारदा माता के दर्शन करने के बाद दूसरी ट्रेन से मुंबई पहुंच गया. खर्चा चलाने के लिए बीयर बार में काम करने लगा. उसने जीआरपी पुलिस से कहा है कि बादशाह जैसा सिंगर बनने के लिए वह मुंबई जाना चाहता है. परिवार की मंजूरी नहीं मिलने पर उसने ऐसा कदम उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.