सागर। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सागर में भी प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया. साथ ही एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के साथ चाचा नेहरु का जन्मदिन भी मनाया. इस दौरान बच्चों ने गोविंद सिंह राजपूत को गुलाब के फूल भेंट किए. जिसके बाद राजपूत ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छोटे- छोटे बच्चों को चॉकलेट और उपहार भेंट किए. साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
राजपूत ने इस दौरान नेहरू को याद करते हुए कहा कि, उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था. उनका कहना है कि बच्चे सच में भगवान का रुप होते हैं. क्योंकि वो छल और कपट से दूर होते हैं, इसलिए उनके साथ वक्त बिताकर एक आत्मीय अनुभूति होती है.