ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान राई नृत्य का लुत्फ उठाने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया लाईन अटैच - राई नृत्य

सागर में ड्यूटी की जगह राई नृत्य का मजा ले रहे तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने लाईन अटैच कर दिया है.

राई नृत्य का लुफ्त उठाने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया लाईन अटैच
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 4:07 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 4:44 AM IST

सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अयोध्या फैसले के दिन सानोधा थाना क्षेत्र में ड्यूटी की जगह राई नृत्य का लुत्फ उठाने वाले तीन पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है. गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की करतूत की खबर etv भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.

राई नृत्य का लुफ्त उठाने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया लाईन अटैच

जिले के डूंगासरा ग्राम में लगे मेले में बुंदेलखंड में विवादास्पद माने जाने वाले राई नृत्य का आयोजन किया जा रहा था. जहां सानोधा थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह राई नृत्य का लुत्फ उठाते हुए कैमरे में कैद हुए थे. सानोधा थाने के एएसआई बी आर छारी, हवलदार गोविंद कोहली और आरक्षक आर एन शुक्ला ने बेड़नियों और उनके वाद्य यंत्र बजाने वाली कंपनी के सदस्यों को पैसे भी बांटे थे. पुलिस अधीक्षक ने एएसपी राजेश व्यास से जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया गया है.

सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अयोध्या फैसले के दिन सानोधा थाना क्षेत्र में ड्यूटी की जगह राई नृत्य का लुत्फ उठाने वाले तीन पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है. गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की करतूत की खबर etv भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.

राई नृत्य का लुफ्त उठाने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया लाईन अटैच

जिले के डूंगासरा ग्राम में लगे मेले में बुंदेलखंड में विवादास्पद माने जाने वाले राई नृत्य का आयोजन किया जा रहा था. जहां सानोधा थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह राई नृत्य का लुत्फ उठाते हुए कैमरे में कैद हुए थे. सानोधा थाने के एएसआई बी आर छारी, हवलदार गोविंद कोहली और आरक्षक आर एन शुक्ला ने बेड़नियों और उनके वाद्य यंत्र बजाने वाली कंपनी के सदस्यों को पैसे भी बांटे थे. पुलिस अधीक्षक ने एएसपी राजेश व्यास से जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया गया है.

Intro:सागर । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने एक मामले में सानोधा थाना क्षेत्र में लापरवाह बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है ।   गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की करतूत की etv भारत ने प्रमुखता से चलाई थी खबर।Body:पुलिस  सूत्रों के मुताबिक अयोध्या फैसला आने के बाद एक तरफ पूरे देश की पुलिस  के अधिकारी तथा जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है तो वहीं दूसरीतरफ  सागर जिले में सानोधा थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह थाना अंतर्गत डूंगासरा ग्राम में लगे मेले में बुंदेलखंड में विवादास्पद माने जाने वाले राई नृत्य का लुफ्त उठाते हुए कैमरे में कैद हुए थे । इन  पुलिसकर्मियों में सानोधा थाने  केASI बी आर छारी, हवलदार गोविंद कोहली तथा आरक्षक आर एन शुक्ला ने  डांस देखा और  बल्कि  इन्होंने बेड़नीयो तथा उनके वाद्य यंत्र बजाने वाली कंपनी के सदस्यों को भी पैसे बांटे । पुलिस अधीक्षक ने asp राजेश व्यास से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट आने के  बाद इन पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया है

बाइट अमित सांघी, sp सागरConclusion:
Last Updated : Nov 15, 2019, 4:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.