सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अयोध्या फैसले के दिन सानोधा थाना क्षेत्र में ड्यूटी की जगह राई नृत्य का लुत्फ उठाने वाले तीन पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है. गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की करतूत की खबर etv भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.
जिले के डूंगासरा ग्राम में लगे मेले में बुंदेलखंड में विवादास्पद माने जाने वाले राई नृत्य का आयोजन किया जा रहा था. जहां सानोधा थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह राई नृत्य का लुत्फ उठाते हुए कैमरे में कैद हुए थे. सानोधा थाने के एएसआई बी आर छारी, हवलदार गोविंद कोहली और आरक्षक आर एन शुक्ला ने बेड़नियों और उनके वाद्य यंत्र बजाने वाली कंपनी के सदस्यों को पैसे भी बांटे थे. पुलिस अधीक्षक ने एएसपी राजेश व्यास से जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया गया है.