सागर। सागर जिला कांग्रेस कमलनाथ के दौरे को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जमीन तैयार कर रहे हैं. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनथ चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के मतदाताओं को फोकस कर कमलनाथ 20 अप्रैल को बीना पहुंचने वाले हैं, जहां वह विशाल आमसभा को तो संबोधित करेंगे. साथ में बूथ स्तर और मंडलम-सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.
बीना से होगा चुनावी शंखनाद : बुंदेलखंड इलाके में बीना से चुनावी शंखनाद करने के पीछे माना जा रहा है कि सत्ताधारी दल बीजेपी दलित वोट बैंक में सेंध लगाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ रही है और उसी को ध्यान रखते हुए कमलनाथ बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट बीना से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. बीना बुंदेलखंड की प्रमुख सीट है. लंबे समय से बीना में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में दिग्विजय सिंह ने बीना पहुंचकर बुंदेलखंड की हारी हुई सीटों की समीक्षा और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. दिग्विजय सिंह के दौरे के बाद अब कमलनाथ बीना में आम सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी समर्थकों को जुटाने के प्रयास में जिला कांग्रेस दिन-रात एक कर रही है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस किसी जाति को बढ़ावा नहीं देती : सागर जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 20 अप्रैल को बीना में आम सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस सभी धर्म और जातियों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. जहां तक कमलनाथ की बात है तो उनकी जितनी सकारात्मक सोच है, वह हर वर्ग और हर जाति के बारे में सोचते हैं और उनका पुराना कार्यकाल आईने जैसा साफ है. उनकी कार्यशैली से आप भी परिचित हैं. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते जैसा उनको जो वक्त मिल रहा है, वह विधानसभा स्तर पर जा रहे हैं.