सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के लिए महज एक हफ्ते से भी कम समय शेष रह गया है, ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ बुंदेलखंड के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सागर की राहतगढ़ और बंदा और छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक प्रत्याशी का चुनाव नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और मुझे यकीन है कि आप सब सच्चाई का साथ देंगे.
बड़ा मलहरा में कमलनाथ: छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती के पक्ष में सभा करने पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि आपका जोश देखकर मुझे बल और शक्ति मिलती है, मैं जब केंद्र में मंत्री था तो हमने 8 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज दिया था. लेकिन यहां एक कौड़ी भी खर्च नहीं हुई, आज देश में मध्यप्रदेश की पहचान सबसे भ्रष्ट प्रदेश की है. यहां स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार व्यवस्था सब चौपट है, आज युवा केवल रोजगार चाहता है, अपने हाथों को काम चाहता है, कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो अधिकार छिंदवाड़ा के युवाओं का मेरे ऊपर हैं, वहीं अधिकार आप सभी का भी मेरे ऊपर होगा. मैंने यहां की गुलामी, अत्याचार और भ्रष्टाचार देखा है, आपको पुलिस, प्रशासन और पैसे की भ्रष्ट व्यवस्था का अंत करना है.
बंडा विधायक को दिया 20 करोड़ का ऑफर: सागर के बंडा में कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक तरवर लोधी की सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारे बंडा विधायक तरवर लोधी को भाजपा ने 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, लेकिन तरवर लोधी ने कहा कि 20 नहीं 120 करोड़ रुपए भी दोगे, तो नहीं बिकूंगा और भाजपा का ऑफर ठुकरा दिया. यह उनकी ईमानदारी है और ऐसी इमानदारी वाली बुंदेलखंड की भूमि को में प्रणाम करता हूं. मैं मुख्यमंत्री था, मैं भी सौदा कर सकता था, लेकिन मैंने प्रदेश की पहचान सौदेबाजी से अलग रखी. 15 महीने की सरकार में हमें 11 महीने काम करने का मौका मिला, हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. सागर जिले में 81 हजार किसानों का 355 करोड़ का कर्जा माफ किया और अबकी बार सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि बीना योजना की मुझे जानकारी है, मैं और बड़ी योजना के बारे में सोच रहा हूं. डूब प्रभावितों को जमीन का आवंटन हम करेंगे और अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे.
सुरखी की पहचान सौदेबाजी की: सुरखी में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में सभा करने पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि सुरखी की पहचान सौदेबाजी से है और याद रखियेगा कि आपको कैसे गुलाम बनाकर रखा है. आज यहां अत्याचार का केंद्र बना हुआ है, यहां एक बहन की हत्या होती है और पुलिस रिपोर्ट भी नहीं लिखी जाती है. केवल 6 दिन का समय बचा है, कल के बाद परसों आएगा और गुलामी से आप छुटकारा पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये चुनाव आपके प्रत्याशी का केवल नहीं है, किसी पार्टी का नहीं है, लेकिन यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का है. मैं शिवराज सिंह को चुनौती देता हूं कि किसी भी मंच पर बहस कर लें, आप 18 सालों का हिसाब दीजिए, मैं 15 महीनों का हिसाब दूंगा. शिवराज सिंह ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दीं, कोरोना में मौतें दीं, माफियाराज और भटकता हुआ किसान मध्य प्रदेश को दिया. शिवराज सिंह जी को किसान की आवाज नहीं सुनाई देती, इनकी तो आंखें नहीं चलती, कान नहीं चलते, पर इनका मुंह बहुत चलता है और मुंह चलाने में और सरकार चलाने में बहुत फर्क होता है.ठ