सागर में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है. यहां बस में युवती से रेप का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि जिले के बंडा इलाके की लड़की को गांव के ही आरोपी रोहित तिवारी ने पहले झांसे में लिया और भोपाल ले जाने की कहकर स्पीपर बस में ले गया. और रास्ते में ही लड़की के साथ रेप कर दिया. और वारदात के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जैसे तैसे घर पहुंची लड़की ने पूरी वारदात परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंचकर लड़की ने मामला दर्ज कराया.बता दें कि वारदात 9-10 जून की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस के अनुसार आराेपी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि पीड़िता का मेडिकल कराकर उसके बयान ले लिए गए हैं. हालांकि आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. और जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.
Agar Gang rape: पीड़िता का दर्द- आरोपी पुलिसकर्मियों को मिल रहा संरक्षण, कांग्रेस ने जताई नाराजगी
हालांकि पुलिस खुलकर बस में रेप होने जैसी बातों को स्पष्ट नहीं कर रही है. थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अनुसार फिलहाल मामले में पूछताछ और जांच चल रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बस का पता लगाया जाएगा.