सागर। बीना नगर पालिका की कारगुजारी अक्सर सुर्खियों में रहा करती है. इन दिनों बीना नगर पालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ियां अपने आप में एक चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल में रैम की कंपनी को बीना नगर के 25 वार्डो की सफाई का ठेका मिला है. इस कंपनी की 8 गाड़ियां क्षेत्र के 25 वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए जाती हैं. लेकिन इनमें से अधिकांश गाड़ियां खराब पड़ी रहती हैं. मात्र 5 या 6 गाड़ियों से ही पूरे वार्डों की सफाई की जाती है. प्रतिदिन सुबह गाड़ियों को धक्का लगा कर स्टार्ट करना पड़ता है.
इंदौर में सफाई का काम अभी भी बाकी, फरवरी में आएगी स्वच्छता सर्वेक्षण टीम
रोज सुबह मारना पड़ता है धक्का
गौरतलब है कि बीना नगर पालिका के रैन बसेरा परिसर में गाड़ियों की कोई देखभाल नहीं होती है. लिहाजा प्रतिदिन सुबह-सुबह जब सफाईकर्मी गाड़ियों को लेकर शहर में निकलते हैं तो उसके पहले गाड़ियों को शुरू करने में ही उनका आधा दम निकल जाता है. धक्का मार कर किसी तरह से गाड़ियां चालू तो हो जाती है, लेकिन गलियों में जाकर वाहन फिर से बंद हो जाते हैं. कंपनी के सुपरवाइजर गोलू समन का कहना है कि गाड़ियां कभी-कभी खराब होती हैं अक्सर नहीं. सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहती है.