सागर। खुरई के गूलर गांव में पैसों के लेनदेन में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दो युवक घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दोस्तों में पुराना विवाद चला आ रहा था, इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.
पैसों के लेनदेन का था पुराना विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को मिलने बुलाया था. इस दौरान हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी. घटना में एक युवक के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही SDOP सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी शैलेन्द्र राजावात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी और फरियादी आपस में है रिश्तेदार
वारदात में घायल हुआ युवक प्रमेन्द्र मंडल शहर के शास्त्री वार्ड की पूर्व पार्षद माया मंडल का बेटा है, वहीं घटना में जान गंवाने वाला सोनू अहिरवार उसकी चचेरी बहन का बेटा था. इस मामले में गोली चलाने का आरोपी ईशु मंडल भी माया मंडल के भाई का बेटा है. जिन दोनों पक्षों में आपस में विवाद हुआ है. सभी आपस में दोस्त थे. इनके बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.
खुरई ग्रामीण थाने से मिली जानकरी के अनुसार आरोपी रिहान मलिक, नील अहिरवार, ईशु मंडल और हर्ष रजक एक साथ शराब पी रहे थे. तभी ईशु मंडल ने मौके पर अपने रिश्तेदार प्रमेन्द्र को बुलाया. प्रमेन्द्र अपने दोस्त सोनू और नितिन को लेकर मौके पर पहुंचा था. इस दौरान हुए विवाद में गोलीबारी हो गई. जिसमें सोनू अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमेन्द्र और नितीन घायल हो गए.