ETV Bharat / state

पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, गांव में पुलिस तैनात - ETV Bharat

जिले के बंडा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद गहरा गया है. दरअसल, दीपावली की रात गांव के दो समाज के बेड़िया जाति के लोगों के बीच विवाद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक समाज के लोग शराब के नशे में बेड़िया समाज के घरों के सामने पटाखे जला रहे थे, जिसे लेकर बहस हुई.

fight between two sides
दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 4:24 PM IST

सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद गहरा गया है. दरअसल, दीपावली की रात गांव के दो समाज के बेड़िया जाति के लोगों के बीच विवाद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक समाज के लोग शराब के नशे में बेड़िया समाज के घरों के सामने पटाखे जला रहे थे, जिसे लेकर बहस हुई. इसके बाद गोवर्धन पूजा के दिन फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
PM Modi Bhopal Tour Special Report: प्रज्ञा ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी से क्या मिलेगा आशीर्वाद ?



क्या है विवाद
जिले के बंडा थाना के ग्राम फतेहपुर में दीपावली की रात और शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में विवाद के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. ग्रामीणों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना के फतेहपुर गांव में दीपावली की रात यादव समाज के कुछ लोग शराब के नशे में बेड़िया समाज के घरों के सामने पटाखे फोड़ रहे थे. दूसरे पक्ष के युवकों ने जब मना किया तो यादव समाज के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें बेड़िया समाज के कई लोग घायल हो गए. ये विवाद यहीं नहीं थमा शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के दिन भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों में मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

गांव में पुलिस की तैनाती

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल गांव में विवाद की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गांव में तनाव की स्थिति है लेकिन नियंत्रण में है.
एडिशनल एस पी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि विवाद के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. फिर से दोनों पक्षों में विवाद हो गया, विवाद का मूल कारण जानना अभी बाकी है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद गहरा गया है. दरअसल, दीपावली की रात गांव के दो समाज के बेड़िया जाति के लोगों के बीच विवाद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक समाज के लोग शराब के नशे में बेड़िया समाज के घरों के सामने पटाखे जला रहे थे, जिसे लेकर बहस हुई. इसके बाद गोवर्धन पूजा के दिन फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
PM Modi Bhopal Tour Special Report: प्रज्ञा ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी से क्या मिलेगा आशीर्वाद ?



क्या है विवाद
जिले के बंडा थाना के ग्राम फतेहपुर में दीपावली की रात और शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में विवाद के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. ग्रामीणों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना के फतेहपुर गांव में दीपावली की रात यादव समाज के कुछ लोग शराब के नशे में बेड़िया समाज के घरों के सामने पटाखे फोड़ रहे थे. दूसरे पक्ष के युवकों ने जब मना किया तो यादव समाज के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें बेड़िया समाज के कई लोग घायल हो गए. ये विवाद यहीं नहीं थमा शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के दिन भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों में मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

गांव में पुलिस की तैनाती

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल गांव में विवाद की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गांव में तनाव की स्थिति है लेकिन नियंत्रण में है.
एडिशनल एस पी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि विवाद के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. फिर से दोनों पक्षों में विवाद हो गया, विवाद का मूल कारण जानना अभी बाकी है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.