सागर। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में 6 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ाकोटा थाना के खेजरा गांव में दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर लाठी और तलवारें चल रही हैं. सूचना पर डायल 100 तुरंत मौके पर पहुंची. यहां मामला शांत कराने की कोशिश कर रही पुलिस की गाड़ी पर भी बदमाशों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद और पुलिस बल बुलाकर किसी तरह मामला शांत कराया गया.
घटना में घायलों को एंबुलेंस की मदद से गढ़ाकोटा अस्पताल लाया गया, जहां से दो गंभीर लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.