सागर। एक पिता ने अपने शराबी बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मामला गोपालगंज थाना के श्रीराम कॉलोनी का है. जहां मृतक रोज शराब पीकर घर में झगड़ा करता था. जिससे तंग आकर पिता ने आरक्षक बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पिता द्वारा की गई अपने बेटे की हत्या से आसापास के लोग भी हैरान हैं. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरक्षक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
गोपालगंज थाना के टीआई ने बताया कि आरक्षक शराब पीकर घर में झगड़ा करता था, अपने ही परिजन के साथ मारपीट करना, कभी बहन से तो कभी भाई से झगड़ा करना उसकी रोज की आदत बन गई थी. उन्होंने बताया कि कल भी घर में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरक्षक के पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मृतक पुलिस लाइन छतरपुर में पदस्थ था.