सागर। वैसे तो जन समस्याएं सुलझाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के ढुलमुल रवैए के कारण समस्याएं जस की तस हैं. इसी बात से परेशान सागर का एक किसान मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में होने वाली सुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों को खुश करने के लिए थाली में पचरंगी मिठाई, नारियल, धूपबत्ती, कुमकुम, चावल सजाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गया. कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में जनसुनवाई में बैठी डिप्टी कलेक्टर ने किसान की समस्या सुनी और मिठाई भगवान को चढ़ाने के लिए बोल दिया.
क्या है मामला: सागर जिला कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जन सुनवाई के दिन अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब जनसुनवाई की लंबी कतार में लगा किसान पूजा की थाली और पांच रंग की मिठाई लिए नजर आया. दरअसल सागर विकासखंड के सत्ता सेमाढाना गांव के किसान अजीत सिंह ने सुनवाई ना होने पर ये कदम उठाया, किसान अजीत सिंह का कहना है कि, गांव में उसकी मां के नाम पर साढ़े 3 एकड़ जमीन थी, 2019 में मां के निधन के बाद जब फौती उठायी, तो पता चला कि जमीन गायब हो गई है. गायब जमीन को तलाशने एसडीएम कोर्ट में केस लगाया, तब करीब ढाई साल की जद्दोजहद के बाद गायब हुई जमीन मिल पाई और अगस्त महीने में आदेश भी हो गया कि किसान को उसकी जमीन वापस दिलाई जाए. लेकिन सरकारी आदेश के बाद भी गांव के दबंग उसकी जमीन पर फसल नहीं बोने दे रहे हैं और प्रशासन भी कोई सहयोग नहीं कर रहा है, इसलिए जैसे भगवान को प्रसन्न करने के लिए 5 रंगों की मिठाई चढ़ाई जाती है, वैसे ही प्रशासन को खुश करने के लिए पांच रंग की मिठाई लेकर पहुंच गया.
हाई कोर्ट की चेतावनी - सागर कलेक्टर हाजिर हों, नहीं तो जारी होगा जमानती वारंट
डिप्टी कलेक्टर ने कहा मंदिर में चढ़ाओ: सागर जिला कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा जन सुनवाई कर रही थी, उन्होंने आवेदक के हाथ में जब पूजा की थाली देखी, तो कारण पूछा और उसकी समस्या के बारे में जाना. उन्होंने एक माह के अंदर उसकी समस्या के निराकरण का आदेश दिया और मिठाई मंदिर में चढ़ाने के लिए बोला. वहीं किसान का कहना है कि अगर एक माह के अंदर जमीन उसे हासिल नहीं हुई। तो वह जिला कलेक्टर कार्यालय में परिवार सहित धरने पर बैठेगा.