सागर। जिले का देवरी कलां क्षेत्र अवैध रेत परिवहन का गढ़ बन चुका है. राजस्व विभाग, वन विभाग जैसे महकमे कभी तो कार्रवाई कर देते हैं, लेकिन हैरत की बात है कि सागर का खनिज विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.
लॉकडाउन के कारण रेत खदानें बंद चल रही हैं, लेकिन चोरी छुपे रेत का अवैध परिवहन जोरों पर चल रहा है. जिससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है और रेत को मनमाने भाव से माफियाओं द्वारा विक्रय किया जा रहा है. देवरी प्रशासन द्वारा फोरलेन NH 26 मार्ग से अवैध रेत का परिवहन कर रहे 8 डंपरों को जब्त किया गया है, जब्त किए गए डंपरों को देवरी थाने में लाकर रखा गया है.
जैसे ही प्रशासन ने रेत के डंपरों के धड़ पकड़ की कार्रवाई शुरू की, तमाम डंपर मालिकों और रेत माफियाओं मे हड़कंप मच गया. सरकारी रॉयल्टी की चोरी और मनमाने भाव से रेत का विक्रय कर जनता से खुली लूट के इस मामले को जब स्थानीय मिडिया के द्वारा लगातार उठाया गया, तब नींद से जागे प्रशासन द्वारा धड़ाधड़ अवैध रेत के डंपरों पर कार्रवाई शुरू की गई.
एसडीएम और तहसीलदार देवरी द्वारा देवरी फोरलेन बायपास और देवरी बारहा मार्ग पर अवैध रेत से भरे 8 डंपरों को जब्त किया गया है. प्रशासन द्वारा की गई धरपकड़ से मचे हड़कंप के चलते कई रेत डंपर ग्रामीण सड़कों से होकर भाग निकले.