टीकमगढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक लॉज में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक बुजुर्ग दिल्ली का रहने वाला था और हॉकी ग्राउंड पर एस्ट्रोटर्फ बिछाने के काम के सिलसिले में यहां आया था. इसी सिलसिले में पिछले कई दिनों से बुजुर्ग टीकमगढ़ आना जाना कर रहा था और करीब एक हफ्ते से होटल में ठहरा हुआ था. गुरुवार को बुजुर्ग के कमरे में होटल स्टाफ नाश्ता लेकर पहुंचा तो बुजुर्ग अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला. होटल स्टाफ ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है.
क्या है मामला: शहर के सिविल लाइन में बनी न्यू व्हाइट हॉउस लाज में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला. घटना की खबर फैलते ही लॉज में अफरा तफरी का माहौल हो गया और पुलिस ने लॉज पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की. लॉज के संचालक नवीन जैन ने बताया कि बुजुर्ग दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके के रहने वाले हैं. जिनका नाम जय नारायण था और उम्र 55 साल थी. वह 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे लॉज में रुकने के लिए आए थे और कमरा नंबर 208 में रुके हुए थे.सुबह उन्होंने नहाने के लिए गर्म पानी मांगा और नहाने के बाद नाश्ता लाने होटल के नौकर को भेजा. होटल का नौकर जब नाश्ता लेकर वापस आया और रूम में पहुंचा, तो बुजुर्ग अपने बेड पर कंबल ओढ़े हुए मृत अवस्था में पड़े हुए थे. लॉज के स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: |
हॉकी ग्राउंड में एस्ट्रोटर्फ लगाने का कर रहे थे काम: फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. होटल के संचालक ने बताया है कि मृतक बुजुर्ग हॉकी ग्राउंड में एस्ट्रोटर्फ लगाने का काम करते हैं और इसी सिलसिले में टीकमगढ़ आए थे. उनकी देखरेख में हॉकी ग्राउंड में एस्ट्रोटर्फ लगाया जा रहा था. संभावना है कि बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया हो और उनकी मौत हो गई हो. क्योंकि नहाने के बाद बुजुर्ग अपने कमरे में कंबल ओढ़े हुए लेटे थे. हो सकता है कि सर्दी के कारण भी उन्हें अटैक आ गया हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है.