सागर। बिलहरा नगर परिषद में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद को आग के हवाले कर अपनी जान दे दी. बुजुर्ग हफ्ते भर पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona infected old man commits suicide in sagar) हुआ था और एक टपरे में क्वारेंटाइन था. बुजुर्ग के साथ कोई नहीं था और लंबे समय से टपरे में ही रह रहा था, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला ?
शुक्रवार शाम बिलहरा पुलिस चौकी में सूचना मिली थी कि कॉलोनी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग ने आग लगा ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ में पाया कि 76 वर्षीय बुजुर्ग रज्जू अहिरवार कॉलोनी मोहल्ले में एक टपरे में अकेले रहता था. शुक्रवार दोपहर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि टपरे के पास आग की लपटें उठ रही हैं. लोगों ने जाकर देखा तो बुजुर्ग आग की लपटों से बुरी तरह झुलस चुका था और उसकी मौत हो गई थी.
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या
पुलिस को लोगों ने बताया कि 14 जनवरी को बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया था. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन गुरुवार 20 जनवरी को बुजुर्ग घर वापस आ गया था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे एसडीओपी अनुराग पांडे ने बताया कि बुजुर्ग ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है, 14 जनवरी को बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
सागर में मिले 460 कोरोना पॉजीटिव
कोरोना पीड़ित की आत्महत्या के साथ ही सागर में शुक्रवार को 460 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी ने कहा कि बीएमसी की वायरोलॉजी लैब में 260 पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है, बीएमसी रोजाना बुलेटिन जारी करती थी, किंतु सर्वर स्लो होने से आईसीएमआर पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पाता था, जिसे अपडेट किया गया है. इसलिए एक साथ 460 पॉजीटिव मरीज की जानकारी अपलोड की गई है.