सागर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) पर FIR दर्ज किए जाने और स्थानीय मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के सागर दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने सीएम से मुलाकात करने का समय मांगा, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस नेता और कार्यकताओं को पहले ही हिरासत कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी (surendra choudhary congress) को उनके ही दफ्तर पर नजरबंद कर दिया है.
अराजकता फैला रहे Kamal Nath, सोनिया गांधी बनी 'धृतराष्ट्र': CM का पलटवार
- पुलिस ने नहीं दी अनुमति
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन प्रशासन ने मुलाकात की अनुमति नहीं दी, बल्कि कई कांग्रेस नेताओं के घर पहुंचकर उनको थाने ले आई. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज के वापस भोपाल लौटने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिहा किया गया है. कोरोना संक्रमण के स्थिति की संभागीय समीक्षा करने सागर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज के समक्ष कांग्रेस के विरोध की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने कार्यकताओं को उनके घर से हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार होने वाले कांग्रेस नेताओं में प्रदीप गुप्ता, रामकुमार पचौरी, जीतू रोहण, कांग्रेस शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राजेश यादव, जयदीप यादव, प्रवीण यादव, विधाचरण गुप्ता मुख्य नाम हैं.