सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस सभी नगरीय निकायों का वचन पत्र तैयार करेगी. वचन पत्र तैयार करने के हर नगरीय निकाय में एक वचन पत्र समिति का गठन किया जाएगा, जो स्थानीय नागरिकों से बातचीत करेगी. फिर शहरी विकास और सर्व सुविधा युक्त नगर विकास का वचन पत्र तैयार किया जाएगा.
निकाय चुनाव: ऑनलाइन होगा उम्मीदवारों का नामांकन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमाना चाहते हैं कि नगरीय निकाय चुनाव में नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम के स्तर पर घोषणा पत्र वचन पत्र के रूप में तैयार किया जाए, जिस तरह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वचन पत्र तैयार किया था और सरकार बनने के बाद वचन निभाने का काम किया गया था. उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में वचन पत्र तैयार किए जाएं और चुनाव जीतने पर पहले दिन से ही वचन पत्र का पालन किया जाए.