सागर। सुरखी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें प्रमुख तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने भी राहतगढ़ में अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पारुल साहू ने कहा कि, इस उपचुनाव में विकास ही उनका अहम मुद्दा होगा. इसके अलावा क्षेत्र में रुकी हुई कई योजनाओं को पूरा करना भी उनका उद्देश्य रहेगा.
ये भी पढ़ें: सुरखी विधानसभाः यहां दल बदलकर मैदान में उतरे प्रत्याशी, दांव पर सिंधिया के सिपाही की साख
वहीं कांग्रेस के सागर जिला ग्रामीण अध्यक्ष नरेश चंद्र जैन की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए पारुल साहू ने कहा कि, स्वर्गीय नरेश चंद जैन ही उन्हें कांग्रेस में लेकर आए थे और उनकी हार्दिक इच्छा थी कि, वे बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ें और भारी बहुमत से जीते भी. पारुल साहू ने कहा कि, उन्हें विश्वास है की जनता उन्हें अपना बहुमत जरूर देगी.
गौरतलब है कि 2013 में पारुल साहू सुरखी विधानसभा क्षेत्र से ही गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ी थीं और 141 वोटों से जीत भी हासिल की थी, तब गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस के प्रत्याशी थे. अब सुरखी विधानसभा में 2013 के ही दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हैं, लेकिन अब जहां गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस नहीं बीजेपी के प्रत्याशी हैं, वहीं पारुल साहू बीजेपी छोड़ कांग्रेस की प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.