ETV Bharat / state

'कोरोना' को हथकंडे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं CM शिवराज- कांग्रेस - Sanjay Kapoor reached Sagar

मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर सागर पहुंचे उन्होंने प्रदेश में अराजकता को लेकर की शिवराज सरकार कोरोना की आड़े में अपनी हित साध रही है.

Congress leader Sanjay Kapoor
कांग्रेस नेता संजय कपूर
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:13 PM IST

सागर। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर बुधवार को अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद दमोह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए. सागर में संजय कपूर ने शिवराज सरकार के एक साल को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश की जनता परेशान और दुखी है. जन मानस को परेशान करने के लिए शिवराज सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने दावा किया है कि दमोह उप चुनाव में जनता कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाएगी.

'कोरोना' को हथकंडे के रुप में इस्तेमाल कर रही है शिवराज सरकार

दमोह में जनता भाजपा को सिखाएगी सबक

राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासित शिवराज सरकार के एक साल में प्रदेश के हालत बद से बदतर हो गए हैं. प्रदेश की जनता पिछले एक साल से बेहद परेशान और दु:खी है. यहां की जनता सुकून और बदलाव के लिए छटपटा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आम जन मानस की धारणा दमोह उपचुनाव में सामने आने वाली है और यहां कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा.

ऑफलाइन कक्षाओं के साथ क्लास में बढ़ने लगी छात्रों की संख्या

पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रही है शिवराज सरकार

कांग्रेस नेता संजय कपूर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, गरीब और आम आदमी से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की तुलना में बिजली की दरों को 4 गुना ज्यादा वसूल कर रही है. डीजल, पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. शिवराज सरकार देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूलती है.

जनता को भयभीत और आतंकित कर रही है भाजपा सरकार

संजय कपूर ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब सरकार गिराना होती है, तो कहीं कोरोना नहीं होता है. पिछले साल राहुल गांधी की चेतावनी के बाद भी भाजपा और उनकी सरकार कोरोना को नहीं मानती थी. लेकिन सरकार गिराने के बाद में कोरोना दिखाई देने लगा दमोह में उप चुनाव कराना है, तो वहां कोरोना नहीं है. जबकि सागर और जबलपुर जिले में कोरोना का भय और आतंक फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की शिवराज सरकार जनता को अलग-अलग तरीके से भयभीत और आतंकित करती रहती है.

सागर। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर बुधवार को अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद दमोह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए. सागर में संजय कपूर ने शिवराज सरकार के एक साल को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश की जनता परेशान और दुखी है. जन मानस को परेशान करने के लिए शिवराज सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने दावा किया है कि दमोह उप चुनाव में जनता कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाएगी.

'कोरोना' को हथकंडे के रुप में इस्तेमाल कर रही है शिवराज सरकार

दमोह में जनता भाजपा को सिखाएगी सबक

राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासित शिवराज सरकार के एक साल में प्रदेश के हालत बद से बदतर हो गए हैं. प्रदेश की जनता पिछले एक साल से बेहद परेशान और दु:खी है. यहां की जनता सुकून और बदलाव के लिए छटपटा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आम जन मानस की धारणा दमोह उपचुनाव में सामने आने वाली है और यहां कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा.

ऑफलाइन कक्षाओं के साथ क्लास में बढ़ने लगी छात्रों की संख्या

पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रही है शिवराज सरकार

कांग्रेस नेता संजय कपूर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, गरीब और आम आदमी से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की तुलना में बिजली की दरों को 4 गुना ज्यादा वसूल कर रही है. डीजल, पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. शिवराज सरकार देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूलती है.

जनता को भयभीत और आतंकित कर रही है भाजपा सरकार

संजय कपूर ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब सरकार गिराना होती है, तो कहीं कोरोना नहीं होता है. पिछले साल राहुल गांधी की चेतावनी के बाद भी भाजपा और उनकी सरकार कोरोना को नहीं मानती थी. लेकिन सरकार गिराने के बाद में कोरोना दिखाई देने लगा दमोह में उप चुनाव कराना है, तो वहां कोरोना नहीं है. जबकि सागर और जबलपुर जिले में कोरोना का भय और आतंक फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की शिवराज सरकार जनता को अलग-अलग तरीके से भयभीत और आतंकित करती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.