ETV Bharat / state

ये क्या हो रहा है! 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर 200 बिस्तर पर सिमटा - सागर कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

सागर में 1000 बेड के कोविड केयर अस्पताल के ऐलान के बाद शनिवार को 200 बेड के अस्पताल की ही शुरुआत की गई. इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

cm shivraj singh chauhan inaugurated 200 bed covid care center
कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 6:01 PM IST

सागर। कोरोना की दूसरी लहर जब मध्यप्रदेश में हाहाकार मचा रही थी और पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे थे, तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना स्थित आगासौद रिफाइनरी के चक्क में रिफाइनरी की ऑक्सीजन पर आधारित 1000 बेड के कोविड केयर अस्पताल का ऐलान किया था. उन्होंने दावा किया था कि पांच मई तक अस्पताल तैयार कर लिया जाएगा. कोरोना असर कम होने के बाद एक महीने में एक हजार की जगह सिर्फ 200 बेड ही तैयार हुए हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अस्पताल का किया उद्घाटन.

विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
शासन और प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में तमाम तरह की सुविधाओं का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से ही मीडिया को अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम से दूर रखा गया है. उसको लेकर 200 बेड के अस्पताल की सुविधाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष जहां इसे भ्रष्टाचार बता रहा है और औचित्य पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि दूसरी लहर में जो स्थितियां बनी थीं, उसको देखते हुए हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते हैं. अगर तीसरी लहर आ गई, तो ऑक्सीजन आधारित यह अस्पताल मददगार साबित होगा.

धर्मेंद्र प्रधान ने क्राइसिस कमेटी की तारीफ.

200 बेडों पर होगी ऑक्सीजन की पाइपलाइन
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को सागर जिले के बीना में अस्थायी कोविड केयर अस्पताल और आक्सीजन बॉटलिंग और रिफलिंग प्लांट का शुभारंभ किया. इस मौके पर वेक्सीनेशन सेंटर की शरुआत भी की गई. जिला कलेक्टर दीपक सिंह का कहना है कि इस अस्पताल में 200 बेडों पर ऑक्सीजन की पाइप लाइन होगी. यहां तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे मशीन, कोविड सैंपलिंग और कोविड वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा बॉटलिंग और रिफिलिंग प्लांट की शुरुआत की गई है.

विपक्ष ने लगाया आरोप.

1000 में से सिर्फ 200 बेड का अस्पताल ही हुआ तैयार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रयासों से शनिवार को बीना में रिफाइनरी की ऑक्सीजन पर आधारित कोविड केयर अस्पताल की शुरुआत हो चुकी है. इसमें 200 बिस्तर हैं, पहले हमारी 1000 बेड की तैयारी थी, लेकिन जैसे देखा कि कोविड का प्रकोप कम हुआ है, तो हमने अभी 200 बेड का अस्पताल बनाया है. जरूरत पड़ेगी तो उसकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

विपक्ष ने लगाया आरोप.

हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठ सकतेः शिवराज सिंह
सीएम ने कहा कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की विनम्र कोशिश की गई है. हमने बहुत मेहनत से कोशिश की है. हम चाहते हैं कि इसकी जरूरत न पड़े. दूसरी लहर का जो हमने प्रकोप देखा है, तो हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते थे. तीसरी लहर न आए इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना है. क्राइसिस कमेटी को अपना काम बंद नहीं करना है.

cm shivraj singh chauhan inaugurated 200 bed covid care center
अस्पताल का भ्रमण करते सीएम शिवराज सिंह चौहान.

केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की क्राइसिस मैनेजमेंट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में मध्यप्रदेश में देश को एक नया मॉडल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने दिया है. उन्होंने कहा कोरोना की पहली लहरा आ गई, दूसरी लहर भी आई और उसने हमें बहुत कुछ अनुभव दिया. तीसरी लहर को रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय वैक्सीन है.

देखें, बीना में बन रहे 1000 ऑक्सीजन बेड वाले कोरोना अस्पताल की तस्वीरें

अस्पताल निर्माण में हुआ बंदरबाट
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि अपनी झूठी घोषणा और बीना में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाने में हुए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए यहा कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहले झूठी घोषणा की गई कि पांच मई को अस्पताल काम करना शुरू कर देगा, यह भी कहा गया था कि ये अस्पताल वाटर और फायरप्रूफ होगा, लेकिन वह भी झूठ निकला. 1000 बेड की जगह 60 बेड के अस्पताल को 200 बेड का अस्पताल बताकर चालू किया गया है. इस अस्पताल के निर्माण में जमकर बंदरबांट हुई है, इसकी जांच होना चाहिए.

सागर। कोरोना की दूसरी लहर जब मध्यप्रदेश में हाहाकार मचा रही थी और पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे थे, तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना स्थित आगासौद रिफाइनरी के चक्क में रिफाइनरी की ऑक्सीजन पर आधारित 1000 बेड के कोविड केयर अस्पताल का ऐलान किया था. उन्होंने दावा किया था कि पांच मई तक अस्पताल तैयार कर लिया जाएगा. कोरोना असर कम होने के बाद एक महीने में एक हजार की जगह सिर्फ 200 बेड ही तैयार हुए हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अस्पताल का किया उद्घाटन.

विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
शासन और प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में तमाम तरह की सुविधाओं का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से ही मीडिया को अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम से दूर रखा गया है. उसको लेकर 200 बेड के अस्पताल की सुविधाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष जहां इसे भ्रष्टाचार बता रहा है और औचित्य पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि दूसरी लहर में जो स्थितियां बनी थीं, उसको देखते हुए हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते हैं. अगर तीसरी लहर आ गई, तो ऑक्सीजन आधारित यह अस्पताल मददगार साबित होगा.

धर्मेंद्र प्रधान ने क्राइसिस कमेटी की तारीफ.

200 बेडों पर होगी ऑक्सीजन की पाइपलाइन
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को सागर जिले के बीना में अस्थायी कोविड केयर अस्पताल और आक्सीजन बॉटलिंग और रिफलिंग प्लांट का शुभारंभ किया. इस मौके पर वेक्सीनेशन सेंटर की शरुआत भी की गई. जिला कलेक्टर दीपक सिंह का कहना है कि इस अस्पताल में 200 बेडों पर ऑक्सीजन की पाइप लाइन होगी. यहां तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे मशीन, कोविड सैंपलिंग और कोविड वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा बॉटलिंग और रिफिलिंग प्लांट की शुरुआत की गई है.

विपक्ष ने लगाया आरोप.

1000 में से सिर्फ 200 बेड का अस्पताल ही हुआ तैयार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रयासों से शनिवार को बीना में रिफाइनरी की ऑक्सीजन पर आधारित कोविड केयर अस्पताल की शुरुआत हो चुकी है. इसमें 200 बिस्तर हैं, पहले हमारी 1000 बेड की तैयारी थी, लेकिन जैसे देखा कि कोविड का प्रकोप कम हुआ है, तो हमने अभी 200 बेड का अस्पताल बनाया है. जरूरत पड़ेगी तो उसकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

विपक्ष ने लगाया आरोप.

हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठ सकतेः शिवराज सिंह
सीएम ने कहा कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की विनम्र कोशिश की गई है. हमने बहुत मेहनत से कोशिश की है. हम चाहते हैं कि इसकी जरूरत न पड़े. दूसरी लहर का जो हमने प्रकोप देखा है, तो हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते थे. तीसरी लहर न आए इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना है. क्राइसिस कमेटी को अपना काम बंद नहीं करना है.

cm shivraj singh chauhan inaugurated 200 bed covid care center
अस्पताल का भ्रमण करते सीएम शिवराज सिंह चौहान.

केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की क्राइसिस मैनेजमेंट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में मध्यप्रदेश में देश को एक नया मॉडल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने दिया है. उन्होंने कहा कोरोना की पहली लहरा आ गई, दूसरी लहर भी आई और उसने हमें बहुत कुछ अनुभव दिया. तीसरी लहर को रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय वैक्सीन है.

देखें, बीना में बन रहे 1000 ऑक्सीजन बेड वाले कोरोना अस्पताल की तस्वीरें

अस्पताल निर्माण में हुआ बंदरबाट
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि अपनी झूठी घोषणा और बीना में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाने में हुए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए यहा कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहले झूठी घोषणा की गई कि पांच मई को अस्पताल काम करना शुरू कर देगा, यह भी कहा गया था कि ये अस्पताल वाटर और फायरप्रूफ होगा, लेकिन वह भी झूठ निकला. 1000 बेड की जगह 60 बेड के अस्पताल को 200 बेड का अस्पताल बताकर चालू किया गया है. इस अस्पताल के निर्माण में जमकर बंदरबांट हुई है, इसकी जांच होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.