सागर। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के पास फायरिंग के मामले में गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जब रविवार देर रात वे क्रिश्चन कॉलोनी स्थित अपने बंगले पर जा रहे थे, तभी उनके घर के पास कुछ लोग कार का दरवाजा खोलकर खड़े थे, जिस पर उनके गार्ड ने उन लोगों को टोका तो उन्होंने उस वक्त तो दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन जब उनका ड्राइवर और गार्ड उन्हें घर पर छोड़कर वापस लौटने लगे तो उन बदमाशों ने देसी कट्टे से एक के बाद एक 3 राउंड फायर कर दिया.
गोलियों की आवाज सुनकर गार्ड चौकन्ने हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. गोपालगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तत्काल घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 1 अन्य आरोपी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
मंत्री गोविंद सिंह के मुताबिक घटना के बारे में उन्होंने एसपी अमित सांघी से बात की है. उनका मानना है कि आरोपी निश्चित ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. घटना को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि वे इस मामले की चर्चा सीएम शिवराज सिंह चौहान से करेंगे.
शहर में मंत्री के बंगले के पास इस तरह गोलियां चलना कहीं न कहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. सबसे सुरक्षित शहर माने जाने वाले इस शहर में इस इस तरह की घटना कई सवाल खड़े कर रही है.