सागर। जिले की खुरई विधानसभा से तीन बार भाजपा के टिकट पर विधायक रहे धरमू राय के बेटे गजेंद्र राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गजेंद्र राय डांसर के साथ मंच पर अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं. डांसर से घिरे गजेंद्र राय की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि ये वीडियो करीब 7 माह पुराना बताया जा रहा है, लेकिन चुनाव के टिकट वितरण के समय पर वीडियो के वायरल होने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि धरमू राय खुरई की पड़ोसी विधानसभा बीना विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं, जो एससी (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित है. इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा के दावेदारों की साजिश मानी जा रही है.
क्या है मामला: मंच पर डांसरों से घिरे इस शख्स की बात करें, तो यह भाजपा के तीन बार विधायक रहे धरमू राय के बेटे गजेंद्र राय हैं. जो डांसर के साथ मस्ती नजर आ रहे हैं. कभी वह डांसर से गलबहियां कर रहे हैं, तो कभी चूमते हुए नजर आ रहे हैं. गजेंद्र राय के पिता धरमू राय 2008 के पहले जिले की खुरई विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं. खुरई विधानसभा पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी और 2008 में अनारक्षित हो गयी. खुरई विधानसभा के अनारक्षित होने के बाद पड़ोसी विधानसभा बीना अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई है. फिलहाल धरमू राय बीना से टिकट की मांग कर रहे हैं. इस बीच उनके बेटे गजेंद्र राय का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो विधायक के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. इस वीडियो में विधायक के बेटे चारों तरफ डांसर से घिरे हैं और अश्लील हरकतें कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है और भाजपा ने चुप्पी साध ली है.
पूर्व विधायक के प्रति साजिश: वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इस मामले में चुप्पी साध ली है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक धरमू राय का कहना है कि "बीना विधानसभा से टिकट की दावेदारी को लेकर ये साजिश की गई है, क्योंकि एक सरल और सहज छवि के कारण धरमू राय का पलड़ा काफी भारी है. वह कई दावेदारों पर भारी पड़ रहे थे. ऐसी स्थिति में सियासी गलियारों में चर्चा है कि धरमू राय की दावेदारी कमजोर करने के लिए भाजपा नेताओं ने ही यह वीडियो वायरल कराया है. वीडियो जनवरी-फरवरी माह का बताया जा रहा है, जिसे अब जाकर वायरल किया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है."