सागर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख भले ही तय नहीं हुई है, लेकिन उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है, विधानसभा स्तर पर संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है, जबकि बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम का एलान भी नहीं किया है. सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में दोनों दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.
बीजेपी से संभावित प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के लिए चुनाव प्रचार करते हुए समर्थक राम और राम मंदिर के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रचार कर रहे लोग एक बुजुर्ग महिला को राधा-कृष्ण की फोटो दिखाते हुए ये कह रहे हैं कि ये बीजेपी का फूल है और ये बीजेपी के प्रत्याशी, मोदी जी राम मंदिर बवना रहे हैं, जब आप यहां एक वोट देंगी तो राम मंदिर में एक ईंट लगेगा, ऊपर से पुण्य अलग मिलेगा.
वायरल वीडियो में प्रचार कर रहे कार्यकर्ता बुजुर्ग महिला से राधा कृष्ण की फोटो दिखाते हुए कह रहे हैं कि ये प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत हैं और ये कमल का फूल बीजेपी का चुनाव चिह्न है, मोदी जी ने राम मंदिर बनवाना शुरू कर दिया है. बुजुर्ग महिला से ये भी कह रहे हैं कि आप एक वोट देंगी तो वहां राम मंदिर में एक ईट लगेगा. इस वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि भाजपा अब राम के नाम पर उपचुनाव में जनता से वोट मांग रही है, हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने शिवराज सरकार और उनके नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह और उनके प्रत्याशी ये अच्छे से जानते हैं कि जनता का उनसे मोहभंग हो गया है, इसलिए अब काम पर नहीं, बल्कि राम के नाम के सहारे जनता से वोट मांग रहे हैं.