सागर। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक ओर जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी थी वहीं बीना नदी के ऊफान पर आने से आफत और बढ़ गई है. बीना नदी के ऊफान पर आने से पुल पर पानी आ गया है. जिस कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को हो रही है.
पुल से करीब 4 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है, जिस कारण खुरई से राहतगढ़ जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. इस मार्ग पर सैकड़ों गांव है, जो कि काफी परेशान हो रहे है. वहीं वाहन चालक भी घंटों नदी के उतरने का इंतजार करते रहे.
वहीं प्रशासन ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नदी के दोनों ओर बैरियर लगा दिये है. जिसमें PWD कर्मचारी व कोटवार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे है.