सागर। पुलिस के एक विशेष दल ने जुआ खेलते हुए 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 50 हजार रुपये से ज्यादा नगद, 18 मोबाइल, 2 बाइक और 228 सट्टा की पर्ची बरामद हुई है. पुलिस सभी आरोपियों को थाने ले आई है और उनसे पूछताछ कर रही है.
एसआई अजय सिंह ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि जिले के कैंट क्षेत्र में धडल्ले से सट्टा का कारोबार चल रहा है. जिस पर पुलिस की टीम मे दबीश देकर मौके से जुआ खेलते हुए 29 सटोरियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से करीब 50 हजार से ज्यादा नगद और बड़ी मात्रा में जुआ संबधित सामान बरामद हुआ है.
सागर में पिछले कई दिनों से लगातार सागर एसपी अमित सांघी के विशेष टीम ने जुआरियों सटोरियों की नाक में दम कर रखा है जो कि लगातार शहर में लंबे समय से सट्टा और जुआ खिलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एसपी की विशेष टीम ने कैंट क्षेत्र में चल रहे सट्टे पर बुधवार देर शाम कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपी श्याम यादव और रविंद्र यादव सहित 29 सटोरियों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस यह मानकर चल रही है कि पकड़े गए सटोरियों के तार नागपुर और नरसिंहपुर से भी जुड़े हैं जिसकी वजह से पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर अन्य आरोपियों के गिरेंबा तक पहुंचना चाहती है.