ETV Bharat / state

मंत्री गोपाल भार्गव का ऑडियो वायरल, केंद्रीय मंत्री पर उठाए सवाल - सागर में ऑडियो वायरल

शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर और नरसिंहपुर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो के वायरल होने के बाद गोपाल भार्गव पर कोरोना महामारी में विपक्षी दलों के विधायक के क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप लग रहा है.

गोपाल भार्गव
गोपाल भार्गव
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:47 PM IST

सागर। शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर और नरसिंहपुर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो के वायरल होने के बाद गोपाल भार्गव पर कोरोना महामारी में विपक्षी दलों के विधायक के क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप लग रहा है. मंत्री गोपाल भार्गव दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर भी सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. ऑडियो के वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गई है. बंडा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने जहां मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है. वहीं मामला बढ़ जाने के बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पेज पर सफाई दी है.

कांग्रेस के साथ अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री को बनाया निशाना
दरअसल, बंडा विधानसभा क्षेत्र के दयाराम यादव नाम के एक युवक ने कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को फोन लगाकर बंडा के कोविड-19 केयर सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात रखी थी और उनसे मदद मांगी थी. लेकिन इस बातचीत में गोपाल भार्गव मदद की जगह कांग्रेस को वोट दिए जाने और क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर सवाल खड़े करते नजर आए हैं. इस ऑडियो में जब दयाराम यादव ने उन्हें बंडा कोविड-19 केयर सेंटर की स्थिति से अवगत कराया कि यहां न आक्सीजन है और न ही इंजेक्शन, हालात बहुत खराब हैं.

इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय

उन्होंने पूछा कि विधायक क्या कर रहे हैं? दयाराम यादव ने बताया कि कांग्रेस विधायक तो उद्घाटन करके चले गए. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सांसद तो भाजपा के हैं तो दयाराम यादव ने बताया कि सांसद तो फोन ही नहीं उठाते हैं और विधायक कह रहे हैं कि मंत्री से बात करो, मंत्री सिर्फ अपने क्षेत्र का विकास कर रहे हैं. गोपाल भार्गव ने जवाब दिया कि क्यों करेंगे. कांग्रेस को वोट दिया है, तो उनसे काम कराएं. उन्होंने कहा कि सांसद भाजपा का चुना है और वह केंद्रीय मंत्री हैं, वह चाहे तो पूरी ऑक्सीजन की ट्रेन भेज सकते हैं.

बंडा विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
ऑडियो वायरल होने के बाद बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कांग्रेस के विधायक ने प्रभारी मंत्री पर बंडा विधानसभा से भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बंडा में कांग्रेस विधायक होने के कारण कोरोना से लड़ाई में मिलने वाली सुविधाओं में भेदभाव किया जा रहा है. मेरे द्वारा विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने के बाद भी कोरोना से लड़ाई के लिए जरूरी सामग्री अभी तक नहीं पहुंची है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में बंडा और शाहगढ़ में दो कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. इनमें ऑक्सीजन और उपचार सामग्री मुहैया कराने में भी भेदभाव बरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री का ऑडियो वायरल होने से तमाम चीजें अपने आप साफ हो गई हैं. बंडा विधायक सरवन सिंह लोधी फिलहाल जिला चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अपना इलाज करा रहे हैं.

मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर दी सफाई
ऑडियो वायरल मामले में शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर और नरसिंहपुर के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ इस तरह से सफाई दी है....

आज मुझे कुछ परिचितों से जानकारी मिली कि बंडा निवासी किसी व्यक्ति ने मेरा कोई ऑडियो वायरल किया है. मैंने इसे सुना है. टेप करने वाले ने इसे धूर्तता करके आधा काट दिया है पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सागर जिले एवं प्रदेश के सभी विपक्षी विधायकों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी राजनीती हमेशा समदर्शी रही है. विधानसभा का अमर रिकॉर्ड इस बात का गवाह है कि विपक्षी विधायकों ने हमेशा विधानसभा में ध्वनिमत से मेरी एवं मेरे कार्यों की प्रशंसा की है. मेरे क्षेत्र में गढ़ाकोटा-रहली नगरों में खुले कोविड केयर सेंटरों को आज की तारीख तक सरकार से कोई राशि नहीं मिली और न ही मैंने मांगी है. मेरा सभी विधायकों से अनुरोध है वह अपनी विधायक निधि से एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, उपकरण एवं आवश्यक दवाएं खरीदें इसके लिए किसने रोका है? मैं आपकी कोविड प्रभारी के नाते मदद करूंगा. यह वक्त कर्म करने का है, लोगो की मदद करने का है, न कि तू-तू मैं-मैं करने का. इससे आप अपने क्षेत्र का ही नुकसान करेंगे. मैंने 22 वर्षों तक अपोजीशन में रहकर विधायकी की है, पर किसी के सामने गिड़गिड़ाया और रोया नहीं. मेरे क्षेत्र के रहली में तीन वर्ष पहले स्वीकृत एवं संचालित उद्द्यानिकी महाविद्यालय मेरे नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा ले गए और मेरे क्षेत्र के कांग्रेसियों ने इस कृत्य का समर्थन किया.

सागर। शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर और नरसिंहपुर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो के वायरल होने के बाद गोपाल भार्गव पर कोरोना महामारी में विपक्षी दलों के विधायक के क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप लग रहा है. मंत्री गोपाल भार्गव दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर भी सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. ऑडियो के वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गई है. बंडा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने जहां मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है. वहीं मामला बढ़ जाने के बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पेज पर सफाई दी है.

कांग्रेस के साथ अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री को बनाया निशाना
दरअसल, बंडा विधानसभा क्षेत्र के दयाराम यादव नाम के एक युवक ने कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को फोन लगाकर बंडा के कोविड-19 केयर सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात रखी थी और उनसे मदद मांगी थी. लेकिन इस बातचीत में गोपाल भार्गव मदद की जगह कांग्रेस को वोट दिए जाने और क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर सवाल खड़े करते नजर आए हैं. इस ऑडियो में जब दयाराम यादव ने उन्हें बंडा कोविड-19 केयर सेंटर की स्थिति से अवगत कराया कि यहां न आक्सीजन है और न ही इंजेक्शन, हालात बहुत खराब हैं.

इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय

उन्होंने पूछा कि विधायक क्या कर रहे हैं? दयाराम यादव ने बताया कि कांग्रेस विधायक तो उद्घाटन करके चले गए. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सांसद तो भाजपा के हैं तो दयाराम यादव ने बताया कि सांसद तो फोन ही नहीं उठाते हैं और विधायक कह रहे हैं कि मंत्री से बात करो, मंत्री सिर्फ अपने क्षेत्र का विकास कर रहे हैं. गोपाल भार्गव ने जवाब दिया कि क्यों करेंगे. कांग्रेस को वोट दिया है, तो उनसे काम कराएं. उन्होंने कहा कि सांसद भाजपा का चुना है और वह केंद्रीय मंत्री हैं, वह चाहे तो पूरी ऑक्सीजन की ट्रेन भेज सकते हैं.

बंडा विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
ऑडियो वायरल होने के बाद बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कांग्रेस के विधायक ने प्रभारी मंत्री पर बंडा विधानसभा से भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बंडा में कांग्रेस विधायक होने के कारण कोरोना से लड़ाई में मिलने वाली सुविधाओं में भेदभाव किया जा रहा है. मेरे द्वारा विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने के बाद भी कोरोना से लड़ाई के लिए जरूरी सामग्री अभी तक नहीं पहुंची है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में बंडा और शाहगढ़ में दो कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. इनमें ऑक्सीजन और उपचार सामग्री मुहैया कराने में भी भेदभाव बरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री का ऑडियो वायरल होने से तमाम चीजें अपने आप साफ हो गई हैं. बंडा विधायक सरवन सिंह लोधी फिलहाल जिला चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अपना इलाज करा रहे हैं.

मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर दी सफाई
ऑडियो वायरल मामले में शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर और नरसिंहपुर के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ इस तरह से सफाई दी है....

आज मुझे कुछ परिचितों से जानकारी मिली कि बंडा निवासी किसी व्यक्ति ने मेरा कोई ऑडियो वायरल किया है. मैंने इसे सुना है. टेप करने वाले ने इसे धूर्तता करके आधा काट दिया है पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सागर जिले एवं प्रदेश के सभी विपक्षी विधायकों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी राजनीती हमेशा समदर्शी रही है. विधानसभा का अमर रिकॉर्ड इस बात का गवाह है कि विपक्षी विधायकों ने हमेशा विधानसभा में ध्वनिमत से मेरी एवं मेरे कार्यों की प्रशंसा की है. मेरे क्षेत्र में गढ़ाकोटा-रहली नगरों में खुले कोविड केयर सेंटरों को आज की तारीख तक सरकार से कोई राशि नहीं मिली और न ही मैंने मांगी है. मेरा सभी विधायकों से अनुरोध है वह अपनी विधायक निधि से एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, उपकरण एवं आवश्यक दवाएं खरीदें इसके लिए किसने रोका है? मैं आपकी कोविड प्रभारी के नाते मदद करूंगा. यह वक्त कर्म करने का है, लोगो की मदद करने का है, न कि तू-तू मैं-मैं करने का. इससे आप अपने क्षेत्र का ही नुकसान करेंगे. मैंने 22 वर्षों तक अपोजीशन में रहकर विधायकी की है, पर किसी के सामने गिड़गिड़ाया और रोया नहीं. मेरे क्षेत्र के रहली में तीन वर्ष पहले स्वीकृत एवं संचालित उद्द्यानिकी महाविद्यालय मेरे नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा ले गए और मेरे क्षेत्र के कांग्रेसियों ने इस कृत्य का समर्थन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.