सागर। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर की उन बड़ी इमारतों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्हें कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है. इस कड़ी में डॉ. सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी स्टेडियम को अस्थाई रूप से अधिग्रहित कर लिया है. जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिख जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्टेडियम सौंपे जाने के लिए कहा है.
सीएमएचओ को दिए स्टेडियम सौंपने के निर्देश
जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के कुलसचिव को पत्र लिखकर कहा कि 21 अप्रैल को हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव पर विस्तृत चर्चा हुई थी. चर्चा में आप के अधिपत्य में वर्तमान में तिली रोड पर स्थित डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय का स्टेडियम और रिक्त तीन मंजिला परिसर को कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु कोविड केयर सेंटर एवं किसी आकस्मिक दुर्घटना से बचाने के लिए मरीजों को शिफ्ट करने के लिए आवश्यक है. जिला कलेक्टर ने कुलसचिव से कहा कि स्टेडियम और उसके निर्मित रिक्त तीन मंजिला परिसर को सफाई, लाइट आदि सुसज्जित व्यवस्था के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपने का काम सुनिश्चित करें.
इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय
सागर में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सागर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को यह आंकड़ा 395 पर पहुंच गया. मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या और संभागीय मुख्यालय होने के कारण सागर पर करीब छह जिलों के गंभीर मरीजों का दबाव है. इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए बड़ी इमारतों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है.