सागर। जिले के बीना शहर में होम क्वारंटाइन किए गए 4 कोरोना मरीज होटल की तीसरी मंजिल के कमरे से पर्दे बांधकर रस्सी के सहारे उतरे और भाग गए. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगते ही कोविड प्रभारी डॉ अवतार यादव ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी है. पुलिस भागे हुए कोरोना मरीजों की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से बीना रिफाइनरी में एसी सुधारने के लिए आए 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन्हें सिविल अस्पताल में चेकअप के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उन्हें स्थानीय एक होटल में आइसोलेट किया गया, यह मरीज होटल की तीसरी मंजिल की पीछे की खिड़की से पर्दे से लटक कर नीचे उतरे और वहां से भाग गए.
मरीजों को ढूंढ रही पुलिस
घटना रात के समय की है. उनके भागने की जानकारी किसी को नहीं मिली, सुबह जब स्वास्थ विभाग की टीम मरीजों का स्वास्थ्य जानने पहुंची, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज लगाने पर जब कोई नहीं बोला तो खिड़की खुली थी और पीछे जाकर देखा तो रस्सी लटक रही थी. मामला सामने आते ही पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें ट्रेस कर रही है, इन चारों ने अपने मोबाइल बंद कर रखे हैं.