रीवा। जिले के संजय गांधी अस्पताल में सुबह तीर लगे एक युवक को भर्ती किया गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. रीवा संभाग के सिंगरौली जिले के सरई तहसील क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने युवक पर तीर से हमला कर दिया. युवक के घायल होने के बाद उसे आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.
युवक के पेट में तीर लगा हुआ है, जिसे ऑपरेशन कर निकाला जाएगा. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, युवक सिंगरौली जिले के सरई का रहने वाला है. विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.