ETV Bharat / state

गुमशुदा सड़क की तलाश में निकलीं कांग्रेस महिला मोर्चा - protest in rewa

रीवा के चौरहटा में बीते 15 वर्षों से चोराहटा से रतहता तक निर्माणाधीन सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, आज महिला कांग्रेस के द्वारा शहर में जुलूस निकालते हुए एक खस्ताहाल सड़क के लिए विरोध में प्रदर्शन किया गया.

women-congress-protest-in-rewa-for-road-construction
चौराहटा से रतहता तक सड़क
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:25 PM IST

रीवा। रीवा के चौरहटा में बीते 15 वर्षों से चौरहटा से रतहता तक निर्माणाधीन सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, आज महिला कांग्रेस के द्वारा शहर में जुलूस निकालते हुए एक खस्ताहाल सड़क के लिए विरोध में प्रदर्शन किया गया. महिला कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर भर में जुलूस निकाला और सात दिनों के भीतर सड़क को कंप्लीट कराए जाने का अल्टीमेटम देते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

15 साल से अधूरी है सड़क
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुमशुदा सड़क की तलाश को लेकर शहर के सिरमौर चौराहे पर पहुंचीं और सरकार सहित भाजपा के स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और सात दिन के भीतर सड़क कंप्लीट कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है. सरकार व प्रशासन के द्वारा हर वर्ष इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाता है, लेकिन शहर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है, जिसके कारण आम जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा धूल से सनी हुई सड़क के चलते आम जनमानस को हर रोज कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. खराब सड़कों के चलते हर रोज लोगों को जाम से भी दो-चार होना पड़ता है. जाम में फंसे होने के चलते उनका आधा समय शहर के चौराहों पर ही बीत जाता है.

भाजपा और कांग्रेस दोनों का चुनावी मुद्दा सड़क

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर वर्ष इस सड़क को विकास मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, वहीं कांग्रेस पार्टी हर बार खस्ताहाल सड़क के नाम पर विरोध प्रदर्शन करती है और दोनों ही दल इस सड़क को अपना चुनावी मुद्दा मानते हैं.

रीवा। रीवा के चौरहटा में बीते 15 वर्षों से चौरहटा से रतहता तक निर्माणाधीन सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, आज महिला कांग्रेस के द्वारा शहर में जुलूस निकालते हुए एक खस्ताहाल सड़क के लिए विरोध में प्रदर्शन किया गया. महिला कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर भर में जुलूस निकाला और सात दिनों के भीतर सड़क को कंप्लीट कराए जाने का अल्टीमेटम देते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

15 साल से अधूरी है सड़क
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुमशुदा सड़क की तलाश को लेकर शहर के सिरमौर चौराहे पर पहुंचीं और सरकार सहित भाजपा के स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और सात दिन के भीतर सड़क कंप्लीट कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है. सरकार व प्रशासन के द्वारा हर वर्ष इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाता है, लेकिन शहर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है, जिसके कारण आम जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा धूल से सनी हुई सड़क के चलते आम जनमानस को हर रोज कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. खराब सड़कों के चलते हर रोज लोगों को जाम से भी दो-चार होना पड़ता है. जाम में फंसे होने के चलते उनका आधा समय शहर के चौराहों पर ही बीत जाता है.

भाजपा और कांग्रेस दोनों का चुनावी मुद्दा सड़क

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर वर्ष इस सड़क को विकास मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, वहीं कांग्रेस पार्टी हर बार खस्ताहाल सड़क के नाम पर विरोध प्रदर्शन करती है और दोनों ही दल इस सड़क को अपना चुनावी मुद्दा मानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.