रीवा। शहर में चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आरटीओ ऑफिस के पास स्थित रतहरा बस्ती में एक महिला ने अपने ही मकान मालिक के घर लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
किराएदार महिला ने मकान मालिक के घर से तकरीबन 2 लाख 40 हजार तक के सोने के आभूषण चोरी कर लिए. रतहरा मोहल्ला निवासी मुन्ना लाल पटेल ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी हो गए हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने मामले पर अपनी तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जब किराएदार महिला सुनीता पटेल से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली.
चोरी की इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मामले में विस्तृत रूप से जांच की जा रही है. महिला के अलावा उसके साथ इस घटना में और कौन सहयोगी है इसकी पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामला स्पष्ट होने पर महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा.