ETV Bharat / state

2 साल की बच्ची के साथ महिला ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रीवा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मां ने अपनी दो साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

Woman jumped into a well with a 2-year-old girl
2 साल की बच्ची के साथ महिला ने कुएं में लगाई छलांग
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:50 PM IST

रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुइयां गांव में 2 वर्षीय बच्ची के साथ महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की शाम महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया था. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी, तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकला गया. महिला ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

महिला ने कुएं में लगाई छलांग
  • घटना के एक दिन बाद कुएं में मिला महिला और बच्ची का शव

कुइयां गांव की रहने वाली रिंकी पटेल अपनी 2 वर्षीय बच्ची अभिनि पटेल के साथ सोमवार की शाम अपने घर से दो सौ मीटर के दूरी पर स्थित कुएं में छलांग लगा दी थी. घटना के वक्त मृतिका का पति लालमणि पटेल काम करने बाहर गया था, और उसकी बड़ी बच्ची ट्यूशन पढ़ने चली गई थी. बच्ची जब घर वापस आई, तो मां घर पर मौजूद नही थी. जिसके बाद परिजन पूरी रात महिला और उसकी दूसरी बच्ची की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नही चला.

  • सीन ऑफ क्राइम यूनिट ने जांच की शुरू

मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जब कुएं के पास पहुंचकर देखा तो कुएं के अंदर महिला के कपड़े दिखाई दिए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची, और स्थानीय लोगों की मदत से शवों को बाहर निकाला. पुलिस के साथ सीन ऑफ क्राइम यूनिट के अधिकारी आरपी जोशी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया.

  • आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं

इस घटना के बाद पूरा गांव सदमे में है. फिलहाल घटना के सही कारण अब तक सामने नहीं आ सका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है. चोरहटा थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि 1 दिन पूर्व महिला बच्ची के साथ कुएं में कूदी थी, जिसका शव बरामद कर लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुइयां गांव में 2 वर्षीय बच्ची के साथ महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की शाम महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया था. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी, तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकला गया. महिला ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

महिला ने कुएं में लगाई छलांग
  • घटना के एक दिन बाद कुएं में मिला महिला और बच्ची का शव

कुइयां गांव की रहने वाली रिंकी पटेल अपनी 2 वर्षीय बच्ची अभिनि पटेल के साथ सोमवार की शाम अपने घर से दो सौ मीटर के दूरी पर स्थित कुएं में छलांग लगा दी थी. घटना के वक्त मृतिका का पति लालमणि पटेल काम करने बाहर गया था, और उसकी बड़ी बच्ची ट्यूशन पढ़ने चली गई थी. बच्ची जब घर वापस आई, तो मां घर पर मौजूद नही थी. जिसके बाद परिजन पूरी रात महिला और उसकी दूसरी बच्ची की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नही चला.

  • सीन ऑफ क्राइम यूनिट ने जांच की शुरू

मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जब कुएं के पास पहुंचकर देखा तो कुएं के अंदर महिला के कपड़े दिखाई दिए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची, और स्थानीय लोगों की मदत से शवों को बाहर निकाला. पुलिस के साथ सीन ऑफ क्राइम यूनिट के अधिकारी आरपी जोशी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया.

  • आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं

इस घटना के बाद पूरा गांव सदमे में है. फिलहाल घटना के सही कारण अब तक सामने नहीं आ सका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है. चोरहटा थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि 1 दिन पूर्व महिला बच्ची के साथ कुएं में कूदी थी, जिसका शव बरामद कर लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.